Advertisement

मनोरंजन

मीरा हैं घर पर बिजी तो बाहर शाहिद कपूर कर रहे ऐसे मस्ती

aajtak.in
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 1/15

हाल ही में फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड 2017 आयोजित हुए जहां बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस शामिल हुईं. खूबसूरत चेहरों के बीच शाहिद कपूर अकेले एेसे हीरो थे जो इस शो में मौजूद थे. बता दें शाहिद कपूर को यहां मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

  • 2/15

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड 2017 शो में शिरकत की. क्रीम कलर के गाउन में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

  • 3/15

राज रीबूट की एक्ट्रेस कृति खरबंदा थाई सिल्ट ड्रेस में आईं.

Advertisement
  • 4/15

फेमिना मिस इंडिया रहीं रोशेल रॉय ग्रीन कलर की ड्रेस में शो पर पहुंचीं.

  • 5/15

शिल्पा शेट्टी ब्लू और वाइट कलर के गाउन में शो पर पहुंचीं.

  • 6/15

शमिता शेट्टी गोल्डन ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement
  • 7/15

स्वरा भास्कर की अदाएं भी अवॉर्ड शो में कुछ कम नहीं थीं. शो में वह ऑरेंज गाउन में दिखाई दीं.

  • 8/15

मंदिरा बेदी पिंक-ऑरेंज कलर के गाउन में आईं.

  • 9/15

कॉकटेल फेम एक्ट्रेस डायना पेंटी ग्रे कलर के गाउन में स्टनिंग लुक में दिखीं.

Advertisement
  • 10/15

सुरवीन चावला  क्रीम कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

  • 11/15

34 साल की श्रिया सरन अवॉर्ड शो में अपनी फ्लोरल ड्रेस को फ्लांट करती नजर आईं.

  • 12/15

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी रेड गाउन में दिखीं.

  • 13/15

सोफी चौधरी का अंदाज भी कम नहीं था.

  • 14/15

एली ऐवराम का बेबी पिंक गाउन बेहद खूबसूरत था.

  • 15/15

रोशनी चोपड़ा ट्रेडि‍शनल लुक, पिंक कलर की साड़ी और बिंदी लगाए शो पर दिखाई दीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement