Advertisement

मनोरंजन

Exclusive: राम रहीम पर फिल्म- राखी बनीं हनीप्रीत, टाइटल सॉन्ग है 'बेवफा आइटम'

aajtak.in
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • 1/8

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है. उसकी चहेती हनीप्रीत का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है. सूत्रों की माने तो हनीप्रीत नेपाल में है. राम-रहीम और हनीप्रीत की जिंदगी और उसके पीछे का रहस्य भले ही पर्दे के पीछे छिपा है, लेकिन अब इनकी जिंदगी की तमाम अनसुनी कहानी रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली है. दरअसल, राम रहीम और हनीप्रीत की दास्तान पर एक फिल्म बन रही है. इसका टाइटल है 'सिनेमा स्कैंडल, अब होगा इंसाफ'. इस फिल्म के बिहाइंड द सीन्स Aajtak के कैमरा में कैद हुआ.
(कंटेंट इनपुट: आशुतोष मिश्रा)

  • 2/8

इस फिल्म में राम रहीम की हनीप्रीत की भूमिका में नजर आने वाली हैं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत. फिल्म के डायरेक्टर के मुताबिक रजा मुराद फिल्म डायरेक्टर का किरदार निभाएंगे. मंगलवार से बाहरी दिल्ली इलाके में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. राम रहीम और हनीप्रीत पर एक गाना भी फिल्माया जा रहा है. गाने में राम रहीम हनीप्रीत को "बेवफ़ा आइटम" कहकर बुलाता है.

  • 3/8

एजाज खान ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है. सूत्रों के मुताबिक ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसके जरिए राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों के साथ डेरा के तमाम किस्सों का खुलासा किया जाएगा. आजतक की टीम वहां पहुंची, जहां पुलिस अधिकारी बने इंसपेक्टर जहांगीर खान (एजाज खान ) हनीप्रीत को खोजते हुए दिल्ली में पहुंचे हैं. सेट पर एक एक कोने में बैठी है हनीप्रीत इंसा यानी राखी सावंत. इंस्पेक्टर को देखकर हनीप्रीत रिएक्ट करती है.

Advertisement
  • 4/8

शूटिंग के दौरान राखी सावंत ने कहा, हनीप्रीत का रोल निभाने में मजा आ रहा है. इसलिए क्योंकि वह हनीप्रीत को बहुत अच्छे से जानती हैं. राम रहीम के साथ राखी सावंत कई तस्वीरों में देखी गई हैं. खुद राखी सावंत ने कहा, हनीप्रीत उनकी बहुत अच्छी दोस्त थी जिसके साथ उन्होंने कई बार शॉपिंग भी की है. राम रहीम पर नाराजगी जाहिर करते हुए राखी ने यहां तक कहा, पुलिस और मीडिया जिस हनीप्रीत को नेपाल में खोज रही है, दरअसल वो तो अपनी बड़ी बहन के पास लंदन में है. राखी सावंत कहती हैं कि वह राम रहीम और हनीप्रीत को बेहद करीब से जानती हैं और इशारों-इशारों में दोनों के बीच के रिश्ते का भी जिक्र करती हैं. किसी फिल्म में राखी हों और उसमें मसाला ना हो ये भला कैसे हो सकता है!

  • 5/8

जहांगीर खान का किरदार निभा रहे एजाज खान ने कहा, कलाकार होने के नाते उन्हें राम रहीम के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने से डर नहीं लगा. एजाज के मुताबिक कलाकार का काम है किसी किरदार को निभाना. खुद एजाज खान भी अक्सर विवादों में रहते हैं.

  • 6/8

जिस दौरान आजतक की टीम हनीप्रीत और इंस्पेक्टर जहांगीर खान से बात कर रही थी अचानक सामने गुरमीत रामरहीम रहीम दिखाई पड़ा. सेट पर कैदी के लिबास में राम रहीम का किरदार निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता संजय नेगी. आज तक से बातचीत में संजय ने कहा कि टीवी पर उन्होंने राम रहीम के तमाम किस्से सुने और देखे और इसलिए उन्होंने इस विषय पर फिल्म बनाने की सोची. फिल्म का टाइटल सॉन्ग दिल्ली में फिल्माया जा रहा है और रजा मुराद के ना आ पाने की वजह से संजय नेगी ही राम रहीम के किरदार में इस गाने का हिस्सा बन गए.

Advertisement
  • 7/8

फिल्म का टाइटल सॉन्ग है 'बेवफ़ा आइटम'. इस गाने पर थिरक रहा है गुरमीत राम रहीम. हनीप्रीत को बेवफा कहते हुए राम रहीम थिरक रहा है. आइटम सॉंग को बनाने वाले इमरान और अरशद वारसी मशहूर कव्वाल हैं. उन्होंने कहा, उनके लिए राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर गाने को कम्पोज करना बेहद रोमांचक था. वारसी बंधुओं ने कैमरे पर गीत गाया और हनीप्रीत बनी राखी सावंत ने ठुमका लगाया. राखी सावंत ने हनीप्रीत से अपील भी कर डाली थी वह जहां भी है सामने आ जाए.

  • 8/8

फिल्म के निर्माता कोई और नहीं राखी सावंत के बड़े भाई राकेश सावंत हैं. उन्होंने कहा, टीवी पर राम रहीम के किस्से देखकर उन्हें इस विषय पर फिल्म बनाने का आइडिया आया. राखी सावंत के मुताबिक राम रहीम के जीवन पर बन रही यह फिल्म कॉमेडी के रूप में होगी और क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेगी. राम रहीम के राज अभी भी कई पर्दों के पीछे हैं. वही पुलिस हनीप्रीत की तलाश कर रही है जिससे डेरा के वह तमाम रहस्य सामने आ सकें जिन पर अभी भी धूल पड़ी हुई है. फिलहाल राम रहीम और हनीप्रीत के किस्से एक अलग अंदाज में सामने आने वाले हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement