Advertisement

मनोरंजन

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का 'सीन' लीक, कुछ ऐसा है Big B का लुक

aajtak.in
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 1/5

अमिताभ के कपड़ों को देखा जाए तो उनका लुक फिल्म द हॉबिट और पॉपुलर सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स से इंस्पायर लगेगा.  अमिताभ की तस्वीर देखने के बाद फैंस की फिल्म देखने की बेकरारी बढ़ रही है. इस फिल्म के जरिए पहली बार अमिताभा और आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर एकसाथ दिखेंगे.

  • 2/5

कुछ दिन पहले सेट से आमिर खान का लुक भी सामने आया था. उस वक्त भी सभी लोग उनका गेटअप देखकर चौंक गए थे. आमिर इतने अलग दिख रहे हैं कि कोई भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाए. सीन के लिए आमिर ने अतरंगी कपड़े पहने हुए हैं. उन्होंने फिल्म के लिए 20 किलो वजन घटाया है.

  • 3/5

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन का इंडियन वर्जन माना जा रहा है. यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी. जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

 
लुक में ढलने के लिए आमिर ने अपनी नाक और कान पहले ही पीयर्स करा ली थी. रोल के लिए उन्होंने मूंछों के साथ लंबे बाल भी किए हैं.

  • 5/5

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ऑडिशन देते हुए फातिमा सना शेख की फोटो लीक हुई थी. जिसमें वह एक वॉरियर की तरह टफ लुक में दिखी थीं. कहा जा रहा है फिल्म में भी सना का लुक कुछ इस तरह ही होगा. वैसे फातिमा और कटरीना कैफ का लुक अभी सामने आना बाकी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement