62वां फिल्मफेयर अवॉर्ड शनिवार को मुंबई में आयोजित किया गया. कई बॉलीवुड सिलेब्स ने यहां अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. बॉलीवुड की हिरोइनों का रेड कार्पेट पर सेक्सी गाउन लुक देखने को मिला.
शिल्पा शेट्टी के सुपर सेक्सी गाउन का कलर भी पीले से ही मिलता-जुलता था. लंबे इयररिंग्स शिल्पा के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.
फैशन आइकन सोनम कपूर का 'फैशनिस्टा' का टैग रेड कार्पेट पर भी बरकरार रहा.
रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर छाया रहा. 'राब्ता' गर्ल कृति सैनन भी ब्लैक कलर के हाई स्लिट गाउन में दिखीं.
बबली परिणीति चोपड़ा पिंक गाउन में एकदम अलग और स्टाइलिश नजर आईं.
शिमरी वन शोल्डर गाउन में जैकलीन फर्नांडीस भी बला की खूबसूरत दिख रही थीं.
प्रेग्नेंसी फैट के बावजूद मीरा राजपूत की मासूमियत इस ग्रीन गाउन में साफ दिख रही है.
डायना पेंटी ने भी ब्लैक को ही अपने आउटफिट का रंग चुना.
इटली में छुट्टियां मनाने के बाद श्रीदेवी ब्लैक गाउन में एकदम फ्रेश नजर आईं.
प्रीति जिंटा पीले गाउन में अपने पति जेन गुडइनफ के साथ रेड कार्पेट पर दिखीं.
'मस्त-मस्त' गर्ल रवीना टंडन ने भी इस मौके के लिए पीले रंग को ही चुना.