एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं. उनका सोशल मीडिया अकांउट योगा करते हुए फोटोज से भरा हुआ है. अब गुरुवार को एक्ट्रेस ने योगा करते हुए कई और फोटोज शेयर की हैं.
उनकी इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कविता की फोटोज पर लिखा- कुछ खाया पिया कर पंजाबी लड़कियां थोड़ी मोटी अच्छी लगती हैं.
इस पर एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया है. कविता ने रिप्लाई करते हुए लिखा-'...लेकिन मैं पंजाबी नहीं हूं.' खैर, कविता की इन योगा पोज को काफी पसंद किया जा रहा है.
लोग कविता से पूछ रहे हैं कि उन्होंने ये योगा पोज कैसे किए. इसी के साथ लोग उन्हें स्पाइडरमैन की भतीजी, आपका योगा देख रामदेव भी शरमा जाएंगे जैसे कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि कविता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Be the jack of many trades ! It’s fun ! have a happy day everyone.
वर्क फ्रंट पर कविता कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल
'कुटुम्ब' से की थी. मगर सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इंडस्ट्री में उन्हें
सीरियल 'F.I.R.' से मिली थी. शो में उनका नाम था चंद्रमुखी चौटाला.
इस शो में वो पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में थीं. लोगों को उनका बेबाक कैरेक्टर काफी पसंद आया था.
फोटोज- इंस्टाग्राम