Advertisement

मनोरंजन

इस चीज से डरकर विशाल ने बदला बिग बॉस हाउस छोड़ने का फैसला

aajtak.in
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. रियलिटी शो में शायद ही पहली बार ऐसा हुआ जब किसी कंटेस्टेंट की दूसरे घरवाले ने बर्तन से पिटाई की. मधुरिमा के हिंसात्मक रवैये के बाद बिग बॉस ने दोनों को सजा सुनाई. लेकिन विशाल ने एक बार फिर शो छोड़ने की रट लगाई.

  • 2/10

कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ने विशाल से घर से निकलने पर आखिरी फैसला पूछा. विशाल एकदम शो से बाहर जाने के लिए तैयार थे. लेकिन फिर पारस ने विशाल को ऐसा कुछ बताया कि उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और शो में रहने की बात कही.

  • 3/10

दरअसल, जब विशाल बार-बार दंड ना लेने और घर से जाने की जिद पर अड़े थे. तब बिग बॉस ने उन्हें बताया कि ये उनकी वोलंटरी एग्जिट मानी जाएगी.

Advertisement
  • 4/10

फिर पारस छाबड़ा ने विशाल आदित्य सिंह को समझाया कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अगर वो वोलंटरी एग्जिट लेते हैं तो उन्हें मेकर्स को पैसे देने पड़ेंगे. तब विशाल ने बताया कि उन्हें ये बात मालूम नहीं थी.

  • 5/10

बाद में रश्मि रोते हुए विशाल को ऐसा कदम ना उठाने को कहती हैं. रश्मि देसाई ने विशाल को समझाते हुए कहा कि अपने खून-पैसे और मेहनत की कमाई को ऐसे बर्बाद मत कर.

  • 6/10

पैसों की पेनेल्टी लगने की वजह से विशाल आदित्य सिंह ने शो में रुकना बेहतर समझा. उन्होंने बिग बॉस को अपना फैसला बताया. इसके बाद असीम, रश्मि ने चैन की सांस ली.

Advertisement
  • 7/10

अब मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह पर वीकेंड के वार में फैसला होगा. तब तक विशाल-मधुरिमा को बिग बॉस ने अलग-अलग पिंजरे में कैद किया है.

  • 8/10

ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब मधुरिमा ने विशाल को बहन जी कहा. विशाल को बहन जी शब्द से चिढ़ हुई. अपनी फ्रस्टेशन निकालते हुए विशाल ने मधुरिमा के ऊपर पानी फेंका.

  • 9/10

इसके बाद दोनों में काफी बहसबाजी हुई. बिग बॉस के मना करने के बावजूद विशाल ने मधुरिमा पर फिर से पानी फेंका. इसके बाद मधुरिमा ने अपना आपा खो दिया.

Advertisement
  • 10/10

मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से चार बार बुरी तरह मारा. मधुरिमा तुली का ऐसा एग्रेशन देखने के बाद सभी घरवालों शॉक्ड रह गए. देखना होगा दोनों पर क्या अंतिम फैसला लिया जाता है.




PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement