Advertisement

मनोरंजन

उड़ता पंजाब से गंगूबाई तक, लुक्स को लेकर आलिया ने किए कमाल के एक्सपेरिमेंट

aajtak.in
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/8

आलिया भट्ट स्टाइल डीवा हैं. उनका फैशन सेंस और एक्टिंग स्किल्स गजब की हैं. अब आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी  में  दिखेंगी. फिल्म से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. आलिया मूवी के लिए माफिया क्वीन बनी हैं. आलिया का फर्स्ट लुक काफी इंटेंस और एक्पेरिमेंटल है. इससे पहले भी आलिया फिल्मों के लिए कई अलग-अलग लुक ले चुकी हैं.

  • 2/8

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर आलिया की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में वो एक स्टाइलिश कॉलेज गर्ल के किरदार में थी. उनके कैरेक्टर को खूब पसंद भी किया गया. फिल्म में उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी साफ देखने को मिला था.

  • 3/8

हाईवे

सेकंड फिल्म हाईवे में आलिया बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं. इस फिल्म में आलिया बिना मेकअप के दिखीं. नो मेकअप लुक आलिया बेहद अच्छे तरीके से कैरी किया. फिल्म में उनके चेहरे की मासूमियत साफ दिखी. इम्तियाज अली ने मूवी को डायरेक्ट किया था.

Advertisement
  • 4/8

टू स्टेट्स

ये आलिया भट्ट की तीसरी फिल्म थी. मूवी 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वो साउथ इंडियन गर्ल के रोल में थीं. फिल्म में उन्होंने कॉलेज रोमांस भी किया. साउथ इंडियन लुक आलिया पर खूब जंचा.

  • 5/8

उड़ता पंजाब

हाईवे के बाद आलिया भट्ट एक बार फिर नो मेकअप लुक में नजर आईं. उड़ता पंजाब के लिए उन्होंने De-glam लुक लिया. इस फिल्म में उनका लुक काफी डिफरेंट था.

  • 6/8

राजी


मेघना गुलजार की फिल्म राजी में आलिया भट्ट ने सभी को चौंका दिया. उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. फिल्म में उन्होंने एक मुस्लिम लड़की का किरदार किया था.

Advertisement
  • 7/8

कलंक

कलंक में आलिया "रूप" के किरदार में नजर आईं. फिल्म के पोस्टर्स में एक्ट्रेस का शाही लुक देखने मिला. मूवी में भी आलिया इंटेंस लुक में नजर आईं.

  • 8/8

गली बॉय

इस फिल्म में आलिया ने फिर से एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया. फिल्म के लिए आलिया ने De-glam लुक लिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement