बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटे एरिक के साथ नए साल की शुरुआत की. गैब्रिएला ने अर्जुन रामपाल की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीलाइन पर शेयर की हैं.
अर्जुन रामपाल तस्वीरों में पूल के किनारे अपने बेटे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में गैब्रिएला ने लिखा, "मेरा दिल."
गैब्रिएला के द्वारा शेयर की गई एक दूसरी तस्वीर में वह अपने बेटे को पकड़े नजर आ रही हैं. देखने से लग रहा है कि इस तस्वीर को समंदर किनारे क्लिक किया गया है.
मालूम हो कि अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. अब उनके और अर्जुन के पास एक बेटा है लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है.
अर्जुन रामपाल की पिछली पत्नी के बारे में बात करें तो रामपाल और मेहर 25 जुलाई 2018 को अलग हो गए थे. दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी.
दोनों ने तकरीबन 19 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद इसे खत्म किया. अब 46 वर्षीय अर्जुन रामपाल गैब्रिएला डेमेट्रायडिस को डेट कर रहे हैं.
(Image Source: Instagram)