इनदिनों पूरी मुंबई नगरी में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. हर कोई गणपति बप्पा का अपने अपने अंदाज में स्वागत करता नजर आ रहा है. बॉलीवुड भी इस खास त्योहार के रंग में पूरी तरह सं रंगा नजर आ रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस इस खास मौके पर बेहतरीन फेस्टिव कलेक्शन में नजर आ रही हैं. गणपति सेलिब्रेशन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हसीनाओं का ट्रेडिशनल अवतार ध्यान आकर्षित कर रहा है. आइए देखें कौन सी एक्ट्रेस किस अंदाज में गणपति के दर्शन के लिए पहुंची.
हाल ही में संजय दत्त के घर गणपति चतुर्थी को सेलिब्रेट किया गया. इस मौके को संजय दत्त ने ना सिर्फ परिवार बल्कि अपने आने वाली फिल्म भूमि की कास्ट के साथ सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में कई बॉलीवुड सिलेब्स भी पहुंचे. इस मौके पर एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी का ट्रेडिशनल लुक बेमिसाल लगा.
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की फैशन दीवाज में से एक हैं. अंबानी की पार्टी में दीपिका के इस साड़ी लुक के साथ ट्रेडिशन ज्वैलरी की मैचिंग की खूब तारीफें हो रही हैं.
मुकेश अंबानी के घर आयोजित गणेशोत्सव के मौके पर यंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी ट्यूब ब्लाउस वाली इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस में कमाल दिख रहीं थी.
एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनी दिव्या खोसला कुमार पति भूषण कुमार और बेटे के साथ संजय दत्त की पार्टी में लेहंगा ड्रेस में दिखीं.
टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने गणपति बप्पा के दर्शन के लिए इस आउफिट को चुना. दिव्यांका इस ऑफव्हाइट ड्रेस में अपने रेगुलर लुक से जरा हट के दिखीं.
मलाइका अरोड़ा खान अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में डिजाइनर सीमा खान की कलेक्शन में नजर आईं. मलाइका हर बार की तरह इस आउटफिट में भी कमाल दिखीं.
आखिरी बार फिल्म वजह तुम हो में नजर अाने वाली एक्ट्रेस जरीन खान संजय दत्त की पार्टी में पीच रंग के अनारकली सूट में पहुंची. वैसे इस फेस्टिव सीजन में बहुत सी अदाकाराएं गणेशोत्सव के मौके पर पीच रंग की ड्रेस पहने नजर आईं. तो कहा जा सकता है इस साल की फेस्टिव कलेक्शन में ट्रेंडी कलर है, पीच.
अर्पिता खान शर्मा के घर गणेश विसर्जन के साथ साथ संजय दत्त की घर गणेशोत्सव की पार्टी में इस अंदाज में नजर आईं सोफी चौधरी. पिंक सिल्क साड़ी में सोफी का ये अंदाज खास नजर आया.
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस मराठी लुक में तस्वीर शेयर कर फैन्स को गाणेशोत्सव की बधाई थी. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया'.