Advertisement

मनोरंजन

विकास दुबे एनकाउंटर पर वायरल सलमान का डायलॉग, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

aajtak.in
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 1/17

गैंगस्टर विकास दुबे के शुक्रवार सुबह हुए एनकाउंटर ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है. विकास दुबे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स समेत पब्लिक के रिएक्शन आ रहे हैं. विकास दुबे एनकाउंटर को कई लोग फर्जी बता रहे तो कईयों ने इसे फिल्मी स्क्रिप्ट करार दिया है. सोशल मीडिया पर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

  • 2/17

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सामने आए इस मीम में बताया गया है कि पुलिस वालों से ना ही बैर रखें और ना ही दोस्ती. मालूम हो, विकास दुबे की दबंगई से कई पुलिसवाले परेशान थे तो कई पुलिसकर्मी गैंगस्टर की गैंग में शामिल थे.

  • 3/17

विकास दुबे एनकाउंटर को कुछ लोग फेक भी बता रहे हैं. मीम में दिखाया गया है कि यूपी पुलिस को इन आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement
  • 4/17


विकास दुबे एनकाउंटर के बारे में जानकर भारतीय और पुलिर ऑफिसर खुश हैं. मीम में बताया गया है- अब जाकर उनके बेचैन दिल को करार आया है.

  • 5/17

विकास दुबे के मारे जाने के बाद यूपी के मंत्री इस तरह से राहत की सांस ले रहे हैं. दरअसल, विकास कई मंत्रियों की पोल खोल सकता था.

  • 6/17

गुरुवार को विकास दुबे के गिरफ्तार किया गया था और अब शुक्रवार सुबह उसका एनकाउंटर हो गया. ये खबर जानने के बाद कई लोग इस तरह से हैरान हुए.

Advertisement
  • 7/17

एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के लिए सलमान खान की दबंग का ये डायलॉग वायरल हो रहा है- पकड़ेंगे भी हम और मारेंगे भी हम.

  • 8/17

विकास दुबे के एनकाउंर की स्क्रिप्ट पर ये मीम वायरल है. इसमें एनकाउंटर के बाद सामने आई पुलिस की स्क्रिप्ट को डायरेक्टर और राइटर ने मस्त बताया है.

  • 9/17

विकास दुबे एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीच सीबीआई का कहना है कि उसे इस केस की जांच का हिस्सा बनना ही पड़ेगा.

Advertisement
  • 10/17

माधुरी के सान्ग मार डाला को मीम की तरह इस्तेमाल किया गया है. जहां सभी लिबरल्स, कांग्रेस और एसपी के नेता कह रहे हैं- मार डाला दुबे.

  • 11/17


मीम्स में दिखाया गया है कि विकास के एनकाउंटर के बाद दूसरे राज्यों की पुलिस यूपी पुलिस की तारीफ कर रही है. उसके काम को मस्त बता रही है.

  • 12/17

विकास के मारे जाने की खुशी को दिखाता ये मीम. जहां विकास संग मिले हुए राजनेता कह रहे हैं- गया, अरे जान छूटी.

  • 13/17

विकास की मौत के बाद सीआईडी फेम एसीपी प्रद्युमन इस केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करते हुए.

  • 14/17

विकास दुबे एनकाउंटर पर जिस तरह सवाल उठ रहे हैं, ये देख पब्लिक का पुलिस से कहना है- आपको तो झूठ बोलना भी नहीं आता.

  • 15/17

मीम में दिखाया गया है कि अगर विकास दुबे जिंदा होता तो यूपी पुलिस को जरूर कहता है तुमने मेरे साथ चीटिंग की है.

  • 16/17

विकास की मौत के बाद रोहित शेट्टी भी ट्रेंड हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि रोहित को अपने प्रोजेक्ट के लिए स्क्रिप्ट मिल गई है.

  • 17/17

मीम में दिखाया गया है कि कैसे विकास जैसे कुख्यात गैंगस्टर के मारे जाने के बाद पब्लिक पुलिस के सपोर्ट में खड़ी है. इसलिए पुलिस को इसे फेक कहे जाने से खास फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement