बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना लगातार खबरों में बनी हुई है. सुहाना का मेकओवर, लुक और उनका ड्रेस सेंस फैंस के बीच में काफी फेमस हो रहा है. मम्मी गौरी खान की हैलोइन पार्टी में गोल्डन ड्रेस में हेवी मेकअप और ओपन हेयर के साथ सुहाना का लुक काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इसी पार्टी में गोल्डन ड्रेस में ही नजर आईं मलाइका का लुक सुहाना के आगे फीका नजर आया.
सुहाना ने गोल्डन कलर की बहुत ही स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने ओपन हेयर और डार्क मेकअप किया हुआ था.
सुहाना की तरह ही मलाइका भी गोल्डन ड्रेस में दिखीं लेकिन सुहाना के आगे मलाइका का जादू फीका पड़ गया. मलाइका को पहले भी ऐसी ड्रेसेज और लुक में देखा जा चुका है. वहीं सुहाना का फ्रेश लुक काफी ट्रेंड कर रहा है.
गौरी की इस पार्टी में उनके हीेरो पति शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए. गौरी भी पार्टी में काफी प्रिटी लग रही थीं.
मलाइका ने गोल्डन ड्रेस के साथ ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप किया हुआ था.
पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे. वैसे इस पार्टी में कोई भी हैलोइन थीम में नजर नहीं आया.
सना खान
आदित्य बिड़ला
पत्नी महीप के साथ संजय कपूर साथ में सीमा खान.
सुशांत सिंह राजपूत
PHOTOS: Yogen Shah