इटालियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान का रिश्ता किसी से नहीं छुपा है. मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज, जॉर्जिया एंड्रियानी संग रिश्ते में आए और अब ये दोनों साथ में खुशी-खुशी रह रहे हैं. अब बॉलीवुड में जहां रिश्ते होते हैं वहां शादी की बातें तो होती ही हैं. ऐसे में अरबाज और जॉर्जिया की शादी के चर्चे होना भी लाजमी था. अब अपने नए इंटरव्यू में जॉर्जिया ने अरबाज संग शादी के बारे में खुलकर बात की है.
ई-टाइम्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव में हुई बातचीत के दौरान जॉर्जिया एंड्रियानी ने बताया कि अरबाज खान संग शादी की खबरों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, 'देखो ये अफवाहें किसी भी इंडस्ट्री के फेमस इंसान के साथ जुड़ने पर आती ही हैं. जब आप किसी पहले से फेमस इंसान के साथ दोस्ती की शुरुआत करते हो तब आपको उनके साथ आने वाले फेम को अपनाना पड़ता है. मेरी शादी की अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ता.'
उन्होंने अरबाज संग काम करने के बारे में भी बात की. जॉर्जिया ने बताया, 'जब भी हमें एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो मैं अरबाज के साथ जरूर काम करूंगी. मुझे अरबाज संग काम करने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन स्क्रिप्ट हम दोनों के लिए अच्छी होनी चाहिए.'
अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जॉर्जिया एंड्रियानी ने आगे बताया, 'मैंने बजरंगपुर नाम की एक फिल्म साईन की है. इसमें मेरे साथ तिग्मांशु धुलिया, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपडे काम कर रहे हैं. इसकी शूटिंग अप्रैल में हैदराबाद में शुरू होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके अलावा मैंने विक्टिम नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है.'