देखें बॉलीवुड की इन खूबसूरत एक्ट्रेसिज का अपने बच्चों से लगाव...
मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता की एक बेटी है, जिसका नाम सायरा है. सायरा की बर्थ डेट 20 जनवरी 2012 है. लारा ज्यादातर टाइम अपनी बेटी के साथ बिताना पसंद करती हैं.
बॉलीवुड की सेक्सी दीवा मलाइका अरोड़ा खान भी एक बेटे की मां हैं. इनके बेटे का नाम है अरहान. यह कपल अक्सर अपने बेटे की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं.
फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा काजोल दो बच्चों की मां हैं. इनकी बड़ी बेटी का नाम है न्यासा और बेटे का नाम युग है. काजोल और अजय देवगन ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने बच्चों के साथ बिताते हैं.
बॉलीवुड कपूर खानदान की बेटी करिश्मा एक बेटी और बेटे की मां हैं. इनकी बेटी का नाम है समायरा और बेटे का नाम है किआन. करिश्मा और संजय के अलग होने के बाद दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते हैं.
रितेश देशमुख की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया दो बेटे की मां हैं. जेनेलिया और रितेश आए दिन सोशल साइट पर अपने बेटे के साथ नजर आते हैं. जेनेलिया कुछ समय पहले दूसरे बच्चे की मां बनी हैं.
एक्ट्रेस आयशा टाकिया भी एक प्यारे से बेटे की मां हैं. इनके बेटे का नाम है मिकेल. आयशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ पिक्चर शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले इन्होंने मिकेल के साथ क्लिक करवाई अपनी शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. तस्वीरों को शेयर करते हुए आयशा टाकिया ने लिखा था, 'मेरी जिंदगी मेरा बेटा मिकेल.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 21 मई 2012 को बेटे वियान को जन्म दिया था. शिल्पा अक्सर अपने बेटे के साथ आउटिंग पर नजर आती हैं और उनके वीडियो या फोटो सोशल साइट्स पर शेयर करती रहती हैं.
मिस वर्ल्ड रह चुकी मिसेज एश्वर्या राय बच्चन ने 16 नवंबर 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था. आराध्या बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलेब्रिटीज किड्स में शुमार हैं. वह आए दिन अपने मम्मा और पापा के साथ इवेंट्स या पार्टीज में नजर आती हैं.