Advertisement

मनोरंजन

देखें, बर्थडे गर्ल तापसी पन्नू की अनदेखी तस्वीरें...

aajtak.in
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/16

पंजाबी सिख परिवार में जन्मी तापसी पन्‍नू साउथ की फिल्‍मों में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में भी पैठ बनाती जा रही हैं. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्‍म 'चश्मेबद्दूर' अच्‍छी-खासी तारीफ बटोर चुकी है. देखिए तापसी पन्‍नू के जलवों को समेटती खूबसूरत तस्‍वीरें...

  • 2/16

तापसी व्हाइट टाइगर को kiss करने के लिए पहुंच गई हैं, और इस तस्वीर को उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया.

  • 3/16

तापसी ने ये तस्वीर भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की.

Advertisement
  • 4/16

तापसी बिना मेकअप भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

  • 5/16

तापसी पन्नू ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी बिना मेकअप वाली तस्वीर साझा की है.

  • 6/16

तापसी पन्‍नू ने एक डियो का ऐड किया है 'दिल बेईमान है', जो इन दिनों चर्चा में है. अब इस डियो के असर के बारे में तो पता नहीं, पर तापसी की मादकता के आगे किसी का भी दिल बड़ी सहजता से बेईमान हो जा सकता है.

Advertisement
  • 7/16

तापसी की गोरी-सलोनी देह पर घुंघराले बाल ऐसे लग रहे हैं, जैसे काली घटाएं बिजलियां गिराकर हर ओर रोशनी फैला रही हों.

  • 8/16

बॉलीवुड में ऐसी हिरोइनों की कमी नहीं है, जो अपनी नाभि छुपाकर शर्मीली होने का दम भरती हैं. लेकिन तापसी नाभि का दीदार करवाकर भी बेहद शालीन नजर आ रही हैं.

  • 9/16

तापसी की मोहक निगाहों और रसीले होठों को देखकर तो कोई भी जीता-जागता इंसान ऐसे ही अपने होश खो दे...फिर पता नहीं पन्‍नू इस कटारी को लिए क्‍यों घूम रही हैं.

Advertisement
  • 10/16

पानी में आग लगाने की बात कभी-कभी सचमुच हकीकत का रूप ले लेती है. तापसी का भीगा-भीगा बदन युवाओं का मन सुलगाने के लिए काफी है. 

  • 11/16

तापसी जब ऐसे ही हुस्‍न के जलवे बिखेरेंगी, तो किसी की निगाहें क्‍या बेईमान होने से बच पाएंगी भला...

  • 12/16

तापसी ने बहुत कम वक्‍त में ही साउथ की फिल्‍मों में खूब नाम कमाया है. उन्‍हें बोल्‍ड रोल से भी ज्‍यादा परहेज नहीं है. यह अलग बात है कि जो हिरोइनें बोल्‍ड होती हैं, वे पीठ नहीं दिखलाती हैं.

  • 13/16

फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले तापसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं. नौकरी में आने के कुछ ही वक्‍त बाद उन्‍होंने मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ा लिए. वे पहले तो फुल टाइम मॉडल ही बनना चाहती थीं, पर बाद में एक्‍टर बन गईं.

  • 14/16

अब बॉलीवुड में तापसी की डिमांड बहुत बढ़ चुकी है. कई हीरो भी बतौर अभिनेत्री उन्‍हें अपनी फिल्‍म में लेना चाहते हैं. लेकिन तापसी सिर्फ चैलेंजिंग रोल वाली फिल्‍मों को ही भाव दे रही हैं.

  • 15/16

तापसी को कोलावेरी फेम 'धनुष' के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्‍टार मैमूटी के साथ भी काम करने का मौका मिला है.

  • 16/16

तापसी की इन्‍हीं अदाओं पर तो लोग उनका खैरमकदम करने को आतुर हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement