Advertisement

मनोरंजन

इंस्टाग्राम को पसंद नहीं आया मॉडल का ग्लैमरस अवतार, कर दिया बैन

aajtak.in
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/14

एक ग्लैमर मॉडल एली जॉनसन के इंस्टाग्राम एकाउंट को बैन कर दिया गया. मॉडल का कहना है कि उसने किसी गाइडलाइन को नहीं तोड़ा, बावजूद इसके इंस्टाग्राम ने उनके एकाउंट को हटा दिया.

  • 2/14

अमेरिका के उटाह की रहने वाली मॉडल ने खुद की तुलना उस डॉक्टर से भी की है जिसे बुरे तरीके से यूनाइटेड एयरलाइन्स से खींचकर बाहर निकाल दिया गया था.

  • 3/14

सोशल साइट पर कई लोग मॉडल की फोटोज को 'काफी अधिक सेक्सी' बता रहे हैं. मॉडल ने ट्विटर पर अपनी कई फोटोज पोस्ट कर भड़ास निकाली है.

Advertisement
  • 4/14

एक्सपर्ट के मुताबिक, ट्विटर की नीति अधिक उदार है और ट्विटर पर काफी अधिक बोल्ड फोटोज भी अपलोड की जा सकती है. यहां तक कि तमाम बड़े पॉर्न स्टार भी ट्विटर पर सक्रिय हैं.

  • 5/14

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एली जॉनसन के इंस्टाग्राम एकाउंट को बैन किया गया है.

  • 6/14

मॉडल ने फ्री द क्लीवेज कैपेंन चलाया था जिसके जरिए वह एम्पॉवरमेंट पर चर्चा छेड़ रही थी.

Advertisement
  • 7/14

हालांकि, 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले एकाउंट को बाद में इंस्टाग्राम ने दोबारा शुरू कर दिया. हालांकि, महिला काफी गुस्से में दिखीं और उन्होंने इंस्टाग्राम को लेकर कई पोस्ट किए. आगे देखिए मॉडल की और PHOTOS...

  • 8/14


  • 9/14


Advertisement
  • 10/14


  • 11/14


  • 12/14


  • 13/14


  • 14/14


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement