Advertisement

मनोरंजन

टीवी के ‘राम-सीता’ ने गुपचुप की थी शादी, अब सामने आईं PHOTOS

aajtak.in
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • 1/10

टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी छोटे पर्दे की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं. हाल ही में गुरमीत ने अपनी और देबीना की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
इनकी शादी की ये तस्वीरें और इसका कैप्शन देखकर आपको भी इस जोड़ी से प्यार हो जाएगा.

देखें, इनकी शादी की ये तस्वीरें...

  • 2/10

गुरमीत ने अपनी और देबीना की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ लिखा है कि वो क्रेजी टाइम जब देबीना और मैंने भाग कर 'साथिया' स्टाइल में शादी की थी.

  • 3/10

बता दें कि दोनों ने 15 फरवरी 2011 को शादी की थी.

Advertisement
  • 4/10

दोनों की मुलाकात ‘रामायण’ सीरियल में हुई थी जहां गुरमीत ने राम का तो देबीना ने सीता का रोल निभाया था.

  • 5/10

इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी. बाद में दोनों ने रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और वो’ में भाग लिया था.

  • 6/10

इसके बाद गुरमीत ने ‘गीत हुई सबसे पराई’ में बिजनेसमैन मान सिंह का रोल निभाया. इस शो को दर्शकों ने काफी पंसद किया था. इस सीरियल में गुरमीत टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी के अपोजिट नजर आए थे.

Advertisement
  • 7/10

उसके बाद डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 5 सीजन में उन्होंने कोरियोग्राफर शम्पा सोथालिया के साथ काम किया था वो इस शो के विनर भी रहे थे.

  • 8/10

इसके साथ ही उन्होंने 'नच बलिए' के 6 सीजन में भाग लिया था जहां वो अपनी पत्नी देबीना के साथ नजर आए थे.

  • 9/10

बता दें कि गुरमीत ट्रेंड मार्शियल आर्टिस्ट हैं. गुरमीत मिस्टर जबलपुर और मिस्टर इंडिया का खिताब भी जीत चुके हैं.

Advertisement
  • 10/10

इसके बाद गुरमीत ने 'फि‍यर फैक्टर' के पांचवें सीजन में भी भाग लिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement