Advertisement

मनोरंजन

क्यों अधूरी रह गई गुरु दत्त-वहीदा रहमान की मोहब्बत, फिल्मी है लवस्टोरी

aajtak.in
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 1/9

एक दौर में गुरु दत्त और वहीदा रहमान के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में छाए रहते थे. हालांकि दोनों की ये मोहब्बत मुकम्मल नहीं हो पाई. ये भी सच है कि वहीदा रहमान को बॉलीवुड में गुरु दत्त ने ही लॉन्च किया था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में.

  • 2/9

वहीदा रहमान उन दिनों साउथ की फिल्मों में काम किया करती थीं. इसी दौरान गुरु दत्त को अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म सीआईडी के लिए नए चेहरे की तलाश थी.

  • 3/9

एक इवेंट में गुरु दत्त की नजर वहीदा रहमान पर पड़ी. फिर क्या था, गुरु दत्त ने उन्हें सीआईडी के स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही गुरु और वहीदा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.

Advertisement
  • 4/9

इसके बाद गुरु दत्त ने वहीदा को फिल्म प्यासा के लिए साइन किया. प्यासा में पहले दिलीप कुमार लीड रोल करने वाले थे. बाद में गुरु दत्त ने लीड रोल किया. ऑनस्क्रीन गुरु दत्त और वहीदा की जोड़ी ने धमाल मचाया.

  • 5/9

इसके बाद गुरु दत्त और वहीदा रहमान ने बतौर जोड़ी कई फिल्मों में साथ काम किया. जैसे जैसे वे साथ काम करते गए उनकी नजदीकियां भी बढ़ती चली गई थीं.

  • 6/9

मालूम हो, वहीदा रहमान के प्यार में पड़े गुरु दत्त पहले से शादीशुदा थे. दोनों की लव स्टोरी पर ब्रेक तब लगा, जब इस अफेयर का पता गुरु दत्त की पत्नी गीता को चला.

Advertisement
  • 7/9

गुस्से में गीता ने गुरु दत्त का घर छोड़ दिया था. वहीदा को जैसे लगा कि उनकी वजह से गुरु दत्त का परिवार टूट रहा है. वे गुरु दत्त के अलग हो गईं और दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

  • 8/9


वहीदा और गुरु ने आखिरी बार मूवी कागज के फूल में काम किया था. इसके बाद एकाएक गुरुदत्त की जिंदगी तनाव से भरने लगी. पत्नी गीता का छोड़ जाना, फिर वहीदा का साथ छोड़ना और फिल्मों का फ्लॉप होना, इस सब की वजह से गुरु दत्त नशे के आदी हो गए थे.

  • 9/9


कहा जाता है कि कागज के फूल मूवी उनकी रियल लाइफ से इंस्पायर थी. फिल्म के फ्लॉप होने से उन्हें काफी नुकसान हुआ था. पर्सनल जिंदगी में तनाव के चलते गुरु दत्त ने जिंदगी के आखिरी दिनों में नशे से नाता जोड़ लिया था. इसी नशे के चलते एक दिन उनकी रहस्यमयी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement