हिना खान की डेब्यू मूवी हैक्ड 7 फरवरी को रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले विक्रम भट्ट निर्देशित हैक्ड की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में टीवी और बॉलीवुड के सितारे तो पहुंचे ही थे, साथ ही स्पेशल गेस्ट भी नजर आए.
स्क्रीनिंग में हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी नजर आए. ब्लैक एंड ग्रे आउटफिट में रॉकी स्मार्ट लग रहे थे.
हैक्ड की स्क्रीनिंग में टीवी स्टार रवि दुबे और एक्ट्रेस सरगुन मेहता भी पहुंचे. बता दें सरगुन ने हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छी पहचान बनाई है.
फिल्म के वीलेन यानी रोहन शाह भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. रोहन ने हैक्ड में टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट का रोल निभाया है.
हैक्ड की स्क्रीनिंग में ऐसे लोग शामिल हुए जो देख नहीं सकते हैं. उनके लिए यह स्क्रीनिंग में खास अरेंजमेंट की गई थी.
स्क्रीनिंग में टीवी स्टार मोहम्मद इकबाल खान भी नजर आए.
हैक्ड के डायरेक्टर विक्रम भट्ट भी स्क्रीनिंग में पहुंचे.
इस मौके पर छोटे पर्दे के और भी स्टार्स फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए.
फोटोज: योगेन शाह