टीवी क्वीन एकता कपूर ने बीती रात मुंबई में 'हाफ गर्लफ्रेंड' की सक्सेस पार्टी रखी थी. पार्टी में फिल्म जगत के सितारों के साथ-साथ टीवी के भी कई कलाकार मौजूद थे.
'हाफ गर्लफ्रेंड' ने अभी तक 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
एकता कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पिछली चार-पांच फिल्में फ्लॉप रही हैं और मैंने अपनी फिल्म के हिट होने की आशा ही छोड़ दी थी. लेकिन हाफ गर्लफ्रेंड की सफलता से मुझे बहुत खुशी हुई है.
श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर को गले लगाते हुए.
पार्टी में पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत.
हाफ गर्लफ्रेंड के डायरेक्टर मोहित सूरी अपनी पत्नी उदिता गोस्वामी और बेटी के साथ.
चेतन भगत.
पार्टी में मुकेश भट्ट, मोहित सूरी और महेश भट्ट.
तुषार कपूर.
करण जौहर.
राजकुमार राव.
पार्टी में टीवी के कई कलाकार पहुंचे. मौनी रॉय और अदा खान ग्लैमरस अवतार में दिखीं.
दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ.
अनिता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ.
अनिता हसनंदानी.
करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता भार्गव के साथ.
शमिता शेट्टी.
उपेन पटेल.
करिश्मा तन्ना.
रोनित रॉय.
मोना सिंह.
PICTURES: Yogen Shah