Advertisement

मनोरंजन

'शुद्ध देसी गर्ल' परिणीति चोपड़ा Happy Birthday...

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • 1/29

बॉलीवुड में  Ladies vs Ricky Bahl फिल्‍म से डेब्‍यू करने वाली बिंदास गर्ल परिणीति चोपड़ा का जन्‍म 22 अक्‍टूबर 1988 को हरियाणा के अंबाला शहर में हुआ.

  • 2/29

परिणीति चोपड़ा 12वीं कक्षा में पूरे देश में अव्‍वल आईं थीं और इसके लिए उन्‍हें राष्‍ट्रपति ने पुरस्‍कार भी दिया था.

  • 3/29

 स्‍टाइलिश परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्‍टर हैं.

Advertisement
  • 4/29

परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. परिणीति ने मैनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्‍स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली हुई है.

  • 5/29

दोस्तों के साथ वक्त बिताती परिणीति चोपड़ा.

  • 6/29

परिणीति की फिल्‍मी करियर की बात करें तो उनकी हर एक
फिल्‍म में उन्‍हें हट के रोल मिला और उस रोल को उन्‍होंने बखूबी निभाया.

Advertisement
  • 7/29

साल 2009 में परिणीति यशराज फिल्‍म्‍स से पब्लिक रिलेशन कन्‍सलटेंट के तौर पर जुड़ीं और बाद में इसी बैनर के साथ तीन फिल्‍में साइन की.

  • 8/29

परिणीति ने बॉलीवुड में साल 2011 में फिल्‍म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से कदम रखा और इसके लिए उन्‍हें बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का अवॉर्ड भी मिला.

  • 9/29

इसके बाद परिणीति ने कई हिट फिल्‍में दी, जिसमें इशकजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी है.

Advertisement
  • 10/29

परिणीति ने अपनी फिल्‍म इश्‍कजादे में भले ही एक दमदार लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन हकीकत में वह डरपोक हैं. परिणीति को प्‍लेन की लैंडिंग के वक्‍त बहुत डर लगता है. 

  • 11/29

बॉलीवुड में फिल्‍मों के साथ ही परिणीति ने कई बड़े ब्रांड जैसे कुरकुरे, नीविया, माजा, स्पिन्‍ज, महिंद्रा स्‍कूटी, पैंटीन, वी चैट के विज्ञापन भी किए हैं.

  • 12/29

परिणीति पहली ऐसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस है, जिसे कोक और पेपसिको का एकसाथ विज्ञापन किया. उन्‍होंने माजा का विज्ञापन कोक के लिए और कुरकुरे का विज्ञापन पेपसिको के लिए किया.

  • 13/29

परिणीति चोपड़ा को पिज्‍जा खाना बेहद पसंद है और वो आधी रात को भी पिज्‍जा खा सकती हैं.

  • 14/29

फिल्‍म लेडीज वर्सेज रिकी बहल परिणीति की पहली फिल्‍म थी और इसके लिए उन्‍हें अवॉर्ड भी मिला था.

  • 15/29

अपनी पहली फिल्‍म के बाद ही परिणीति की इंड्स्‍ट्री में बहुत तारीफी हुई थी. परिणीति को करण जौहर ने एक नोट लिखकर उनके अभिनय की तारीफ भी की थी.

  • 16/29

परिणीति अपनी एक आदत से परेशान हैं और वो इसे रोकना चाह‍ती हैं.परिणीति को मुंह से नाखून काटने की आदत है, जिससे उनकी उंगलियां छिल जाती हैं.

  • 17/29

परिणीति का कभी भी हीरोइन वाला फिगर नहीं था. एक वक्‍त में तो परिणीति 36 साइज की जींस पहनती थीं.

  • 18/29

परिणीति एक प्रशिक्षित गायिका भी हैं.

  • 19/29

परिणीति चोपड़ा ने एक शो में कहा था कि उन्‍हें सैफ अली खान बेहद पसंद हैं. वो उन्‍हें इंड्स्‍ट्री में सबसे हॉट हीरो लगते हैं.

  • 20/29

प्रियंका चोपड़ा और मीरा चोपड़ा के अलावा परिणीति की एक और कजिन बार्बी हांडा भी जल्‍द बॉलीवुड में डेब्‍यू करती नजर आएंगी.

  • 21/29

परिणीति के पिता पवन चोपड़ा एक व्यवसायी हैं और अम्बाला कैनटोनमेंट में भारतीय थलसेना के प्रदायक (पूर्तिकर्ता) हैं, उसकी माँ का नाम रीना चोपड़ा है.

  • 22/29

फोटोग्राफर डब्‍बू रत्‍नानी ने साल 2014 के कैलेंडर फोटोशूट के लिए परिणीति चोपड़ा की ये तस्‍वीर निकाली थी.

  • 23/29

फिल्‍म 'हंसी तो फंसी' के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ के साथ परिणीति चोपड़ा.

  • 24/29

फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' में 27 किस सीन थे.

  • 25/29

अपने दोस्‍तों के साथ परिणीति चोपड़ा.

  • 26/29

अमेरिका में छुट्टियां मनाने गई परिणीति ने फैन्‍स के साथ ट्विटर पर ये तस्‍वीर शेयर की.

  • 27/29

'हार्पर बाजार मैगजीन' के लिए परिणीति चोपड़ा का फोटोशूट खूब रहा. परिणीति ने शूट में मॉडर्न ब्राइड के लुक में बेमिसाल लगीं.

  • 28/29

फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति के अभिनय की बहुत प्रशंसा हुई. बॉक्‍स ऑफिस में इस फिल्‍म ने अच्‍छा व्‍यवसाय किया.

  • 29/29

काम से फुर्सत मिलते ही मस्ती और कैंडिड फोटोशूट कराना सिर्फ हमारा या आपका ही नहीं, इन सेलेब्रिटीज का भी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement