भारत के माइकल जैकसन कहे जाने वाले प्रभु देवा आज 44 साल के हो गए हैं. प्रभु देवा आज सिर्फ सफल कोरियोग्राफर ही नहीं है, बल्कि वो फिल्ममेकर भी हैं.
प्रोफेशनली सफल रहे प्रभु देवा की निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही. प्रभु देवा का अपनी पत्नी लता से रिश्ते अच्छे नहीं रहे.
प्रभु देवा के तीन बच्चे थे, जिनमें से एक को 2008 में उन्होंने कैंसर के कारण खो दिया था.
प्रभु देवा की पत्नी लता ने याचिका दायर कर उनपर आरोप लगाया था कि वो एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रहते हैं. यह केस इतना आगे बढ़ गया था कि लता ने भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दे दी थी.
कई महिला संगठनों ने नयनतारा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और उनके पुतले जलाए थे. इससे परेशान होकर नयनतारा ने प्रभु देवा संग अपने रिश्ते खत्म कर लिए थे.
अब प्रभु देवा मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं और बोनी कपूर के पुराने घर में रहते हैं.
प्रभु देवा के पिता मुगुर सुंदर भी कोरियोग्राफर थे. 2010 में प्रभु देवा ने सिंगापुर में प्रभुदेवा डांस एकेडमी शुरू की थी.
प्रभु देवा ने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी किया है.
1989 में एक तमिल फिल्म में प्रभु देवा ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. प्रभु देवा ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. 1994 में वो फिल्म 'इंदु' में नजर आए थे.
2013 में प्रभु देवा ABCD - Any Body Can Dance में लीड रोल में नजर आए थे.