Advertisement

मनोरंजन

बी-ग्रेड फिल्मों से लेकर बिग बॉस तक, ऐसा रहा है रश्मि का करियर

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • 1/9

'तपस्या रघुवेंद्र प्रताप',  वो नाम जिसने टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया. इस कैरेक्टर ने एक्ट्रेस रश्मि देसाई की जिंदगी बदल कर रख दी. रश्मि जब शो उतरन में आईं तो उनके करियर का ग्राफ ऊपर चढ़ा और तब से अब तक रश्मि के सितारें सातवें आसमान पर हैं. 13 फरवरी को रश्मि देसाई अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं रश्मि देसाई का अब तक का करियर कैसा रहा.

  • 2/9

टीवी पर आने से पहले रश्मि देसाई ने कई बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. इसी के साथ उन्होंने बंगाली और भोजपुरी फिल्मों में भी एक्ट किया.

  • 3/9

रश्मि को शो 'रावन' से टीवी पर ब्रेक मिला. रश्मि देसाई ने परी हूं मैं,  मीत मिला दे जैसे शोज भी किए हैं. इसके अलावा उन्होंने Ssshhhh...Phir Koi Hai के भी कई एपिसोड किए.

Advertisement
  • 4/9

वो कई रियलिटी शोज जैसे कॉमेडी सर्कस, महासंग्राम, जरा नचके दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनी, किचन चैम्पियन सीजन 2, कॉमेडी का महामुकाबला कर चुकी हैं.

  • 5/9

रश्मि ने कई डांस रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. वो झलक दिखलाजा 5 में भी नजर आईं. इस शो में उन्होंने अपने मिसकैरिज के बारे में भी बताया. इसके बाद वो शेखर सुमन के शो मूवर्स एंड शेकर्स में दिखीं.

  • 6/9

2015 में रश्मि फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में नजर आईं, लेकिन वो एलिमिनेट हो गईं. बाद में शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की. इसके बाद वो नच बलिए 7 में एक्स हसबैंड नंदिश संधू संग नजर आईं. 

Advertisement
  • 7/9

रश्मि देसाई इश्क का रंग सफेद और अधूरी हमारी कहानी में भी नजर आईं. 2017 में वो सिद्धार्थ शुक्ला संग शो दिल से दिल में दिखीं. शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.

  • 8/9

2019 में रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया. वो बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल हैं. शो में उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही. बता दें कि वो शो की हाईस्टेट पेड कंटेस्टेंट हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वो शो की विनर बन पाती हैं या नहीं.
 

  • 9/9

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement