सोहा अली खान ने अपनी लगन व मेहनत के बूते बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है. सोहा अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी शर्मिला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान की बेटी हैं. सोहा का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को हुआ था.
बॉलीवुड में आने से पहले सोहा फोर्ड फांउडेशन और सिटी बैंक में जॉब करती थीं. सोहा लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशल रिलेशन में मास्टर डिग्री ले चुकी हैं. सोहा अली खान ने 2004 में फिल्म 'दिल मांगे मोर' से बॉलीवुड में डैब्यू किया था.
हाल ही में सोहा अली खान सोशल इशू पर बेस्ड फिल्म 'चार फुटिया छोकरे' में नजर आईं थीं. बॉलीवुड के अलावा सोहा कई बंगाली फिल्मों भी अभिनय कर चुकी हैं.
बॉलीवुड के अलावा सोहा फैशन वर्ल्ड से भी जुड़ी रहती हैं. कई फैशन शोज और ब्रैंड्स की कलेक्शन के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं.
रोमांटिेक, कॉमेडी, ड्रामा हर तरह की फिल्में कर चुकी सोहा पर्दे के पीछे भी एक्टिव रहती हैं. मुंबई में ग्लैमर स्टाइल वॉक का उदघाटन करतीं सोहा अली खान रॉयल ब्लू गाउन में.
ASSOCHAM Ladies League की ओर से सोहा अली खान को वुमन ऑफ द डिकेड अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
लंबे समय तक कुणाल खेमू संग अफेयर के बाद सोहा उनसे शादी रचा ली.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन हैं सोहा. वे अपने भाई को अपना करीबी दोस्त मानती हैं. सोहा का मानना है कि वह अपने करियर के कई फैसले अपने भाई की सलाह से लेती हैं. सोहा का कहना है कि वह कई बार अपने भाई के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं और उन्हें सलाह देती हैं. सोहा जल्द 1984 के दंगो पर बेस्ड फिल्म '31 अक्टूबर' में अहम किरदार में नजर आएंगी.