नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया गया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया. बहुत से सितारे न्यू ईयर के लिए बाहर घूमने निकल गए तो कुछ ने घर पर रहकर फैमिली और फ्रेंड्स संग न्यू सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी बेहद स्पेशल अंदाज में अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया है.
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज शेयर करते हुए सारा ने लिखा-Wishing everyone a joyous, peaceful,
auspicious and amazing New Year!”.
बता दें कि सारा ने मंदिर,
मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च की फोटोज पोस्ट की हैं. तस्वीरों में सारा
एथनिक लुक में नजर आईं. इस दौरान उनकी फ्रेंड भी उनके साथ में थीं.
सारा अली खान क्रिसमस पार्टी के बाद अपनी फ्रेंड संग छुट्टियां मनाने निकल गई थीं. इससे पहले उन्होंने बिकिनी फोटोज भी शेयर की थी.
छुट्टी
पर जाने से पहले सारा अली खान ने दोस्त काम्या, भाई इब्राहिम अली खान और
मां अमृता सिंह के साथ क्रिसमस के मौके पर फोटोशूट कराया था.
वर्क फ्रंट पर सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आने वाली हैं.
इसके अलावा सारा, वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में भी नजर आएंगी. कुली नंबर वन को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम