Advertisement

मनोरंजन

होने वाले बच्चे के लिए हार्द‍िक-नताशा की तैयारियां शुरू, कर रहे शॉपिंग

aajtak.in
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/10

हाल ही में क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टानकोव‍िक ने प्रेग्नेंसी की खबर से सभी को सरप्राइज कर दिया था. फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी शायद ही कुछ और हो सकती थी. दोनों सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी थी. अब उन्होंने अपने इस नए मेहमान के स्वागत के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

  • 2/10

जी हां, हार्द‍िक पंड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सॉफ्ट टॉय के साथ सोते हुए एक फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'सो नहीं रहा हूं बस चेक कर रहा हूं क‍ि हमारे बच्चे के लिए यह ख‍िलौना सही होगा क‍ि नहीं'.


  • 3/10

उनका यह क्यूट अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. हार्द‍िक अभी से परफेक्ट डैड बनने की तैयारी में लग गए हैं. उनके केयरिंग नेचर से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.

Advertisement
  • 4/10

हाल ही में उन्होंने नताशा को भी गुलाबों से भरा गुलदस्ता प्रेजेंट किया था. वे नताशा का पूरा ध्यान रख रहे हैं, साथ ही उन्हें खुश करने के लिए तोहफे भी दे रहे हैं. नताशा ने इसकी तस्वीर साझा की थी.

  • 5/10

इसमें एक तरफ वे और दूसरी तरफ हार्द‍िक नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'तुम हमेशा मेरे रहोगे.' वहीं हार्दिक पंड्या ने भी एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो अपनी मंगेतर के लिए गुलाब लेकर आए हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरे गुलाब के लिए ये सारे गुलाब.'

  • 6/10

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने हाल ही में नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी शेयर की थी. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात का ऐलान किया था.

Advertisement
  • 7/10

उन्होंने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- 'नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है. हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.'

  • 8/10

दोनों ने नए साल पर दुबई में सगाई की थी. सगाई के बाद क्रिकेटर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान करते हुए लिखा था- मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान.'

  • 9/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और यही दोस्ती प्यार में बदल गई.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement