क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टानकोविक जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जी हां, नताशा प्रेग्नेंट हैं. दोनों सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस संग इस खुशखबरी को साझा किया है.
नताशा ने लिखा- 'हार्दिक और मैंने अब तक बहुत यादगार सफर तय किया है और अब ये और बेहतर होने वाला है. हम दोनों एक नई जिंदगी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. हम दोनों इस नए कदम के लिए सुपर एक्साइटेड हैं और आपसे आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.'
वहीं हार्दिक ने भी इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए नताशा के साथ अपनी जिंदगी के इस नए फेज को शेयर किया है. उन्होंने भी लोगों से दुआएं और आशीर्वाद मांगा है.
नताशा द्वारा शेयर किए गए फोटो में वे बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. हार्दिक ने उनके बेली पर हाथ रखते हुए प्रेग्नेंसी का हिंट दिया है. दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
मालूम हो कि इसी साल न्यू ईयर पर दोनों ने सगाई की थी. उन्होंने दुबई से इंगेजमेंट की तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था.
इसके बाद दोनों काफी चर्चा में रहे. नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड ने भी उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए विश किया था.
Photos: Natasa Stankovic Instagram