वेडिंग सीजन आने के साथ ही इलियाना डिक्रूज ने एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है. इसमें इलियाना ने अपने लुक के साथ गजब का एक्सपेरिमेंट किया है.
इलियाना ने पर्निया पॉपअप शॉपस लेटेस्ट एडिशन के लिए शूट किया और ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों के लुक को अपने स्टाइल में शामिल किया.
कोई भी शादी पीले रंग के बिना पूरी कैसे हो सकती है. इलियाना ने यहां अंजलि भास्कर की पर्पल रंग की ब्जाउज और सोनाली गुप्ता की पीले रंग की स्कर्ट पहनी है.
इलियाना की इन रिफ्रेशिंग फोटोज को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर अर्जुन मार्क ने खींचा है.
यहां इलियाना ने रिद्धि बंसल की आउटफिट पहनी है.
ब्राइडल फोटोशूट में भी इलियाना का बबली अंदाज सामने आ रहा है.
किसने सोचा होगा कि लाल रंग के लहंगे के साथ लेदर का बूट इतना अच्छा लग सकता है.