Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: रेखा ने फिर बदला लुक, देखें क्या पसंद आया आपको

aajtak.in
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • 1/9

मुंबई में हेलो! हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 2017 में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची. इस अवॉर्ड फंक्शन में रेखा का लुक हमेशा की तरह कुछ अलग नजर आया.

  • 2/9

रेखा ने गोल्डन साड़ी और ऊंचा जूड़ा बनाया हुआ था, साथ ही जूड़े पर गजरा लगा हुआ था. ये अलग ही दिख रहा था.

  • 3/9

रेखा के साथ रितिक रोशन भी स्टेज पर नजर आए. रेखा के हेयर स्टाइल की बात करें तो वह हमेशा अपने ड्रेस के अनुसार ही बालों को सेट करती हैं.

Advertisement
  • 4/9

पहले जहां रेखा को खुले बालों में देखा जाता था, आज‍कल बाल बांध कर नजर आ रही हैं. जब भी रेखा कांजीवरम साड़ी और बेहतरीन हेयरस्टाइल के साथ किसी इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो सबकी नजर उन पर टिक जाती है.

  • 5/9

रेखा का स्टाइल हमेशा से यून‍ीक रहा है. रेखा के इस स्टाइल को बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस कॉपी करती हैं लेकिन जो बात रेखा में है वह और किसी में नहीं.

  • 6/9

रेखा को बालों में गजरा लगाना भी काफी पसंद है. वह कई मौकों पर साड़ी पहने बन पर गजरा लगाए नजर आती रही हैं.

Advertisement
  • 7/9

रेखा के अलावा इस इवेंट में कई और बॉलीवुड कलाकार भी मौजूद थे. रेड गाउन में कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही थी.

  • 8/9

अनुष्का शर्मा भी अॉफ शोल्डर गाउन पहने बहुत ग्लैमरस दिख रही थीं.

  • 9/9

रेखा और रितिक कैमरे के सामने  पोज देते दिखे. रितिक भी कूल लुक में नजर आए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement