Advertisement

मनोरंजन

3 बड़े स्टार हेमा से करते थे प्यार, जानें धर्मेंद्र से क्यों की शादी

aajtak.in
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 1/17

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और उनके पति धर्मेंद्र ने हाल ही में अपनी शादी की 38वीं सालगिरह मनाई है. दोनों की शादी करना आसान नहीं था. जिस समय धर्मेंद्र हेमा को चाहने लगे थे उस समय हेमा से बॉलीवुड के दो और अभिनेता प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. इसके अलावा धर्मेंद्र खुद पहले से शादीशुदा थे. जानें कैसे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और शादी हुई.

  • 2/17

साल 1974 के दौरान हेमा मालिनी से बॉलीवुड के तीन अभिनेता संजीव कुमार, जितेन्द्र और धर्मेंद्र प्यार करते थे लेकिन हेमा धर्मेंद्र को चाहती थीं. धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के चलते हेमा के घरवाले नहीं चाहते थे कि हेमा उनसे शादी करें. इस वजह से हेमा मालिनी परेशान रहती थीं.

  • 3/17

धर्मेंद्र भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देकर हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन प्रकाश ने उन्हें तलाक देने से इंकार कर दिया था.

Advertisement
  • 4/17

बताया जाता है कि उसी दौरान संजीव कुमार हेमा से शादी करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने जितेंद्र की मदद ली.

  • 5/17

संजीव ने जितेंद्र को उनके दिल की बात हेमा तक पहुंचाने के लिए कहा लेकिन हेमा ने संजीव से शादी करने से मना कर दिया.

  • 6/17

कहा जाता है कि हेमा संजीव से तो शादी के लिए इंकार कर चुकी थीं लेकिन उन्हें जितेंद्र से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों जब फिल्म 'दुल्हन' की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया.

Advertisement
  • 7/17

दोनों के परिवार भी उनकी शादी के लिए राजी हो गए थे. हालांकि जितेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन उस समय वो शोभा को भी डेट कर रहे थे जो उनके बचपन की दोस्त थीं.

  • 8/17

शोभा को जब यह बात पता चली कि जितेंद्र हेमा से शादी करना चाहते हैं तो उन्होंने हेमा से उन्हें समझाने को कहा.

  • 9/17

जितेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थे इसलिए अपने परिवार की मुलाकात हेमा के परिवार से करवाने के लिए उनक घर पहुंच गए. परिवारों की मुलाकात के समय हेमा के घर पर धर्मेंद्र का फोन आया और उन्होंने हेमा को कहा कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं. धर्मेंद्र ने हेमा को कहा कि वो उनसे मिलना चाहते हैं.

Advertisement
  • 10/17

कहा जाता है कि क्योंकि धर्मेंद्र की पत्नी उन्हें तलाक देने से इंकार कर चुकी थीं इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया ताकि वो हेमा से शादी कर सकें.

  • 11/17

हेमा के पिता वी.एस. रामानुजम चक्रवर्ती धर्मेंद्र से उनकी शादी के सख्त खिलाफ थे.

  • 12/17

धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे हैं और इसलिए उनके माता पिता इस शादी के खिलाफ थे.

  • 13/17

धर्मेंद्र और हेमा की शादी हेमा के पिता के देहांत के बाद हुई. हेमा की मां भी उन दोनों की शादी से खुश नहीं थीं.

  • 14/17

हेमा ने बताया था कि मैं धर्मेंद्र की तरफ आकर्षित हुई क्योंकि वो मेरी मां की तरह शांत और मजबूत हैं.

  • 15/17

साल 1979 में धर्मेंद्र और हेमा ने शादी कर ली.

  • 16/17

दोनों की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं.

  • 17/17

दोनों ने हाल ही में अपनी शादी की 38वीं सालगिरह मनाई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement