Advertisement

मनोरंजन

जब हेमा की बाउंसर बनी ऐश्वर्या, बताया किस तरह बचाया भीड़ से

aajtak.in
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • 1/10

दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजी गईं हेमा मालिनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी में ऐसे कई जूनियर्स हैं जो सीनियर्स की इज्जत करते हैं.

  • 2/10

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में हेमा मालिनी ने बताया कि "पिछले महीने एक अवार्ड फंक्शन खत्म होने के बाद मैं बाहर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. ड्राइवर शायद काफी दूर गाड़ी पार्क किया था.

  • 3/10

इस दौरान ऐश्वर्या भी की गाड़ी सामने खड़े थी लेकिन ऐश्वर्या कही नजर नहीं आ रही थी. हेमा मालिनी ने आगे बताया कि "मैंने ऐश्वर्या को कहा कि तुम क्यों नहीं जा रही तो उसने कहा कि आपकी गाड़ी आ जाएगी फिर जाउंगी.

Advertisement
  • 4/10

हेमा के मुताबिक ऐश्वर्या कुछ देर तक मेरी बाउंसर के रोल में भी रही. इस दौरान उन्होंने मेरे आस-पास की भी़ड़ को भी दूर किया.   

  • 5/10

दरअसल कई फैन्स मेरे साथ फोटोज और सेल्फी लेना चाहते थे. ऐसे में ऐश्वर्या इस चीज का भी ध्यान रख रही थी कि कोई मेरे साथ छेड़खानी या धक्का-मुक्की न करे.

  • 6/10

हेमा मालिनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जुनियर स्टार्स सीनियर की इज्जत नहीं करते. कई स्टार्स ऐसे हैं जो सीनियर्स की इज्जत करते हैं.

Advertisement
  • 7/10

यही नहीं वह तब तक वहीं इंतजार करती रही और इस बात का ख्याल रखा कि मुझे कोई धक्का ना मार दे. जब मेरी कार आई तो खुद गेट खोलकर मुझे बिठाकर ही वो वहां से निकली."

  • 8/10

आपको बता दें कि हेमा मालिनी के साथ-साथ ऐश्वर्या राय को भी दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला था. अवार्ड फंक्शन में हेमा मालिनी और ऐश्वर्या राय दोनों ही पहुंचे थे.

  • 9/10

गौरतलब है कि इससे पहले ऋषि कपूर ने विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार पर नए पीढ़ी के बॉलीवुड स्टार्स के न पहुंचने पर क्लास लगाई थी.     

Advertisement
  • 10/10

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा था कि नई पीढ़ी के स्टार्स को बॉलीवुड को सीनियर्स की इज्जत करने आना चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement