पिछले कई सालों में पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बदलाव देखने को मिला है और इसमें इंडस्ट्री की महिलाओं का बड़ा हाथ है. भारतीय टीवी इंडस्ट्री की ही तरह पाकिस्तान में भी सास-बहू के ड्रामे बनाए जाते हैं. हालांकि दोनों में काफी फर्क है.
ऐसे में कई एक्ट्रेसेज हैं, जो आज देश-विदेश में बड़ा नाम बन गई है. आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेसेज और उनकी सैलरी के बारे में-
माहिरा खान
पाकिस्तान से लेकर भारत में में मशहूर माहिरा खान एक बेहतरीन अदाकारा हैं. माहिरा खान ने कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. वे एक शो के एक एपिसोड के लिए माहिरा 8.5 लाख रुपये लेती हैं.
महविश हयात
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल महविश हयात का नाम विदेशों तक जाना जाता है. उनकी फिल्म पंजाब नहीं जाउंगी को काफी पसंद किया गया था. महविश अपने शो के एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपये लेती हैं.
सबा कमर
हिंदी मीडियम में इरफान खान संग नजर आईं सबा कमर, पाकिस्तानी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. फिल्मों और सीरियल्स में काम करने वाली सबा एक एपिसोड के 8 लाख रुपये लेती हैं.
सजल अली
सजल अली ने भी कम उम्र में इंडस्ट्री में काम शुरू किया था. उनकी नेचुरल एक्टिंग के सभी कायल हैं. श्रीदेवी की फिल्म मॉम में सजल ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. सजल काफी मशहूर हैं और एक एपिसोड के 6.5 लाख रुपये लेती है.
आयजा खान
आयजा ने कम उम्र में ही पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काम शुरू कर दिया था. समय के साथ उन्हें जनता का प्यार मिला और वे टॉप पर पहुंच गईं. उन्होंने फेमस सीरियल मेरे पास तुम हो में काम किया था, जिसके लिए देशभर पागल था. आयजा एक एपिसोड में काम करने के 6.5 लाख रुपये लेती हैं.
आमिना शेख
आमिना, पाकिस्तान की फेमस कलाकारों में से एक हैं. वे एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडल भी हैं. आमिना एक सीरियल के एक एपिसोड के लिए 4 लाख रुपये लेती हैं. उन्होंने कई फेमस सीरियल्स के साथ फिल्मों जैसे केक में भी काम किया है.
आयशा खान
आयशा खान पाकिस्तानी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करती थीं. उन्होंने मन मयल, वो एक पल, परसा जैसे शोज में काम किया. वे एक एपिसोड के 2.5 लाख रुपये लिया करती थीं. हालांकि मेजर उक्बह संग शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.