Advertisement

मनोरंजन

क्या हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की हुई है लड़ाई? पोस्ट शेयर कर दिया हिंट

aajtak.in
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस 13 के कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की दुनिया दीवानी है. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई थी और तभी से फैन्स इन दोनों के प्यार को परवान चढ़ते देख रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही है. कम से कम इस जोड़ी के पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लग रहा है.

  • 2/7

हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे बता रही है कि रिश्ते की शुरुआत में लड़के कैसे होते हैं और अब क्या हाल हो गया है. फोटो में आपको एक क्यूट खरगोश और एक गुस्सैल खरगोश देखने को मिलेगा. फोटो में लिखा है, 'जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से मिला तब और अब जब वो मेरे साथ है.'

  • 3/7

इस फोटो को देखकर लग रहा है कि वो आसिम पर किसी बात पर टौन्ट कस रही हैं. वहीं आसिम ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में लिखा है, 'गलती उसकी होगी, आप उस पर गुस्सा करोगे. फिर वो रोने लगेगी. फिर आप उसको मनाओगे. फिर पूरी गलती आपकी होगी.' कैप्शन में आसिम ने लिखा, 'ये बिल्कुल सही बात है.

Advertisement
  • 4/7

आसिम रियाज के इस पोस्ट पर बिग बॉस 13 के उनके साथी कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने कमेंट कर मजे लिए हैं. विशाल ने लिखा, 'अभी आगे आगे देखो, होता है क्या.' इसके जवाब में हिमांशी ने लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है आपको अच्छा एक्सपीरियंस होगा.'

  • 5/7

इस बात से ये तो साफ है कि हिमांशी, आसिम से किसी बात को लेकर नाराज तो जरूर हैं. और आसिम की बातों से लग रहा है कि वो इस लड़ाई से परेशान हैं.

  • 6/7

बता दें कि इसके अलावा हिमांशी खुराना ने रमजान की शुरुआत होने पर सभी को मुबारकबाद दी है. हिमांशी ने अपनी बेहद खूबसूरत फोटो पोस्ट कर फैन्स को बधाई दी. वहीं देखने वाली बात थी आसिम का इस फोटो पर कमेंट. आसिम ने हिमांशी की फोटो पर कमेंट किया, 'स्टनिंग.'

Advertisement
  • 7/7

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का रिश्ते में भले ही थोड़ी अनबन चल रही हो लेकिन एक दूसरी की तारीफ में कमी भी वो नहीं छोड़ रहे है. बता दें कि दोनों ने कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ के गाने कल्ला सोहणा नहीं के वीडियो में साथ काम किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement