Advertisement

मनोरंजन

भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/9

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की लव स्टोरी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. हिमांशी के बिग बॉस में री-एंट्री के बाद से दोनों की लव लाइफ सुर्खियों में आ गई है. शो में आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया. लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि आसिम के भाई और पिता हिमांशी संग उनका रिश्ता पसंद नहीं करते.

  • 2/9

हिमांशी-आसिम की लव स्टोरी को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में हिमांशी खुराना द्वारा किए गए शॉकिंग खुलासों का जिक्र किया है.

  • 3/9

रिपोर्ट के  मुताबिक, हिमांशी ने बताया है कि असीम रियाज के भाई उमर उनके हर मामलों में इंटरफेयर करते हैं. यहां तक कि उमर ने असीम की लव लाइफ में भी हस्तक्षेप किया है.

Advertisement
  • 4/9

हिमांशी का कहना है कि उमर रियाज आसिम की जिंदगी को कंट्रोल करते हैं. वे अपने छोटे भाई आसिम को डोमिनेट करते हैं. जबकि अब आसिम अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेना चाहते हैं.

  • 5/9


दूसरी तरफ, पिछले दिनों एक इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने कहा था कि अगर आसिम का परिवार उन दोनों के रिश्ते के खिलाफ होगा, तो वे आसिम को डेट नहीं करेंगी.

  • 6/9

हिमांशी ने ये भी बताया था कि उमर रियाज ने ही उन्हें बिग बॉस में असीम से शादी को लेकर बातचीत ना करने को कहा था.

Advertisement
  • 7/9

हिमांशी ने कहा था, 'घर में एंट्री करने से पहले असीम के भाई उमर मुझसे मिले थे. उन्होंने मुझे घर में आसिम से शादी के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था. वह नहीं चाहते थे कि मैं किसी विवाद में फंसू.'

  • 8/9

''मेरे लिए आसिम के परिवार का राजी होना बहुत जरूरी है. मैं नहीं चाहती कि आसिम मेरे लिए अपने परिवार से लड़ाई करे. मैं सच्चा रिश्ता चाहती हूं. वो रिलेशनशिप बढ़ाने का क्या फायदा है, जो आगे जाकर खत्म होना हो.''

  • 9/9

दूसरी तरफ रिपोर्ट्स हैं कि हिमांशी ने आसिम के भाई को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है. हिमांशी की मैनेजर निध‍ि के हालिया ट्वीट के जरिए पता चला है कि आसिम की फैमिली हिमांशी को पसंद नहीं करती है.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement