Advertisement

मनोरंजन

हिमांशी ने यूं किया रमजान मुबारक, फोटो देख असिम के मुंह से निकला ये

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • 1/8

लॉकडाउन के बीच शन‍िवार से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लोग घर के अंदर रहते हुए रमजान मनाएंगे. इस बीच बिग बॉस 13 की पूर्व कंटेस्टेंट और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने फैंस के लिए कुछ स्पेशल किया है.

  • 2/8

हिमांशी ने रेड आउटफिट में अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी है.

  • 3/8

इस तस्वीर में हिमांशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो पर कमेंट करते हुए असिम रियाज ने लिखा- 'स्टन‍िंग'. लगता है असिम को रमजान पर हिमांशी की ओर से यह स्पेशल तोहफा मिल गया है.  

Advertisement
  • 4/8

बात करें हिमांशी और असिम रियाज के रिलेशन की, तो रियलिटी शो बिग बॉस 13 में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. शो में असिम ने हिमांशी को प्रपोज भी किया था.

  • 5/8

हिमांशी ने पहले तो असिम के प्रपोजल को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में वे मान गईं. शो खत्म होने के बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया.

  • 6/8

असिम और हिमांशी ने एक साथ 'काला सोन्हा' वीडियो में काम किया था. हालांकि वीडियो रिलीज के बाद उनके गाने को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

Advertisement
  • 7/8

वहीं उनके कंपटीटर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. इनके सामने असीम-हिमांशी की केमिस्ट्री को लोगों ने नकार दिया.


  • 8/8

Photos: Himanshi Khurana Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement