एक्ट्रेस हिना खान की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. टीवी सीरियल्स के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस को हर तरफ से ढेर सारा प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. हिना खान भी प्रशंसकों से खास लगाव रखती हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़ी रहती हैं.
हिना खान की फोटोज का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं, लॉकडाउन में अपने प्रशंसकों को हिना ने निराश नहीं किया है. वे लगातार तरह-तरह के आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं जिसे प्रशंसक पसंद भी कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं.
फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस लॉकडाउन में भी वर्कआउट करना नहीं भूल रहीं. हिना ने वर्क आउट के लिए जाते वक्त की कुछ फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में वे बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. हिना खान जिम वीयर पहने नजर आ रही हैं.
हिना खान का ये जिम लुक काफी एट्रैक्टिव है. एक्ट्रेस के इस लुक को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. हिना ने कैप्शन में लिखा- ''जीवन बहुत छोटा है. अपने हर एक आउटफिट की गिनती रखें. जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि वर्कआउट स्टाइल में करें.
मैं सिर्फ इस बात का ख्याल नहीं रखती हूं कि मुझे वर्कआउट में खूब कड़ी मेहनत करनी है बल्कि मैं इस बात का भी पूरा खयाल रखती हूं कि मेरा आउटफिट भी स्टाइलिश हो.
ये मुझे वर्कआउट करते समय अच्छा महसूस कराता है. मेरा प्रयास मुझे अंदर से काफी खुश और संपूर्ण महसूस कराता है. आपको किस चीज से खुशी मिलती है.''
बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान ट्रेडिशनल आउटफिट में भी अपनी कई सारी फोटोज शेयर कर देती हैं. लॉकडाउन में तो सलवार-सूट में अपनी सनकिस्ड फोटोज से हिना खान ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है.