हिना खान टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाने से हिना को घर-घर में जाना जाना लगा था. हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत एक साधारण बहू के रूप में की थी. लेकिन अब वे एक ग्लैमरस और सेक्सी हीरोइन के रूप में तब्दील हो गई हैं.
हिना खान को अक्षरा के किरदार से पहचान मिली थी. उनका रोल एक साधारण बहू का था. उस समय हिना काफी साधारण रहती थीं. उनके को-एक्टर करण मेहरा संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद हिना खान ने खतरों के खिलाड़ी 8 में हिस्सा लिया. इस शो के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी और जब वे पर्दे पर आईं तो उनका लुक एक साधारण बहू से बिल्कुल अलग था.
इसके बाद सभी ने हिना को समय के साथ बदलते हुए देखा. उन्होंने सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल निभाया. इस शो में उनका नया और बेहद ड्रामेटिक अंदाज देखकर लोगों के होश उड़ गए थे.
इसके अलावा बिग बॉस 11 में भी लोगों को संस्कारी बहू अक्षरा का एकदम अलग ही रूप देखने को मिला. उनके लुक्स के साथ-साथ उनकी हरकतों के चर्चे भी खूब हुए.
अब वो समय है जब हिना खान की फैशन चॉइस स्टेटमेंट बन चुकी है. वो जो भी पहनती हैं ट्रेंड हो जाता है. उनके लुक्स के सभी फैंस हैं. आप पिछले समय की हिना खान को पहचान भी नहीं पाएंगे.
बता दें कि हिना टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी छाने के लिए तैयार हैं. उनकी डेब्यू फिल्म हैक्ड 7 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है. इसे डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने बनाया है.