होली रंगों का त्योहार है और टीवी पर आने वाले सितारों से बेहतर यह बात कोई नहीं समझ सकता. जहां वह हर साल टीवी पर होली मनाते हैं, वहीं उनकी कहानियों में इतने रंग होते हैं कि वह दर्शकों को बांधे रखते हैं. टीवी की रंग-बिरंगी तारिकाएं बता रही हैं कि कौन से रंग उनको और उनके व्यक्तित्व को बयान करते हैं:
वाहबिज दोराबजीः सफेद रंग. यह न्यूट्रल कलर है. यह हर रंग के साथ अच्छे से घुलमिल जाता है. मुझे लगता है मैं सफेद रंग जैसी हूं. मैं नॉन-जजमेंटल नहीं हूं और बहुत ही एक्सपेक्टिंग हूं.
रिद्धी डोगराः लाल, संतरी और हरा. मेरे लिए यह बहुत ही ब्राइट और खुशियां देने वाले रंग हैं.
शिवांगी वर्माः हरा रंग समरसता का प्रतीक है. यह सकारात्मक कलर है जो प्रकृति के प्रति प्रेम को प्रमोट करता है. मैं डाउन-टु-अर्थ इनसान हूं जिसे प्रकृति से प्यार है. संकट के समय मैं शांत रहती हूं और हालात पर काबू पाती हूं.
रिशिनी कंधारीः मेरे व्यक्तित्व को सही ढंग से बताने वाला रंग पीला है. यह खुशी, सोच, उम्मीदों और ऊर्जा का रंग है.
जाह्नवी वोराः लाल रंग. यह इश्क और आग से जुड़ा है. मैं बहुत ही प्यार करने वाली इनसान हूं लेकिन जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं आग उगलती हूं.
जसवीर कौरः गुलाबी रंग. यह बहुत ही सॉफ्ट लड़कियों वाला रंग है. बतौर एक इनसान मैं बहुत ही नरम दिल है और लड़कियों जैसी हूं.
अदा खानः गुलाबी रंग. यह बहुत ही सॉफ्ट और रोमांटिक कलर है.
रिद्धीमा तिवारीः लाल रंग. यह ऊर्जा का प्रतीक है. मुझे नीरस, खामोश और सुस्त लोग पसंद नहीं है. यह बेदम होने जैसा है.
रश्मि देसाईः लाल और गुलाबी रंग. पिंक गर्ली कलर है. लाल स्ट्रांग और वाइब्रेंट है. दोनों ही कलर एकदम अलग हैं और मुझे बहुत रास आते हैं.