Advertisement

मनोरंजन

हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'

aajtak.in
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 1/6

साध्वियों से रेप के मामले में राम रहीम की गिरफ्तारी और हिंसा के बाद पहली बार हनीप्रीत इंसा सामने आई है. आजतक के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में उसने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया है. माना जा रहा है कि वह आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाने या फिर सरेंडर कर सकती है. aajtak के साथ बातचीत में उसने कई बातें कही. उसने कहा, राम रहीम के साथ उसका रिश्ता बिलकुल पिता-पुत्री के रिश्ते की तरह पाक साफ है. उसकी फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी. वह कभी परदे पर नहीं आना चाहती थीं. 

  • 2/6

इससे पहले हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम के रिश्तों को लेकर कभी करीबी रही बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सनसनीखेज खुलासे किए थे. फरार चल रही हनीप्रीत को लेकर राखी ने कहा था कि वह उसे सौतन समझने लगी थी. इसकी वजह राम रहीम के साथ उनकी करीबी थी. एक फिल्म में हनीप्रीत का रोल कर रही राखी ने आईएएनएस से कहा था, 'मैं ऑडियंस से वादा करती हूं कि कि मैं बाबा की सब पोल खोल के ही दम लूंगी. एक दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने राम रहीम के गुफा में जाने की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा, 'मैं एक बार डेरा आश्रम में बनी गुफा के अंदर तक गई थी. गुरमीत ने मुझे अपने जन्मदिन पर आमंत्रित किया था.

  • 3/6

राखी ने कहा, मुझे ऐसा लगता है गुरमीत राम रहीम के साथ मेरे रिश्तों को लेकर हनीप्रीत मुझसे असहज थी. उसे आशंका थी कि मैं गुरमीत से शादी कर उसकी शौतान बन जाऊंगी. राखी, राम रहीम के विवादित जीवन पर बन रही फिल्म अब होगा इन्साफ में हनीप्रीत का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले उन्होंने कुछ इंटरव्यूज में हनी से अपनी करीबी का भी जिक्र किया था.

Advertisement
  • 4/6

हनीप्रीत गुरमीत रामरहीम की कथ‍ित बेटी है. पिछले दिनों राखी सावंत ने उसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें  हनीप्रीत इंसा का फोन आया था. उसने राखी से कहा कि 'तुम मेरी दोस्त हो, तुमसे यह उम्मीद नहीं थी कि तुम मुझ पर फिल्म बनाओगी.

  • 5/6

राखी ने कहा था कि हनीप्रीत चार साल से उनकी दोस्ती थी. उन्होंने ही हनी को एक्टिंग, डासिंग और स्टाइलिंग सिखाई है. बता दें कि राम रहीम के जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है. इसमें रजा मुराद को राम रहीम के रोल के लिए चुना गया है जबकि आइटम नम्बर्स के लिए मशहूर राखी सावंत हनीप्रीत के रोल में होंगी.

  • 6/6

राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने हाल ही में 20 साल की सजा सुनाई है. वो डेरा की साध्वियों पर रेप के आरोप में दोषी पाया गया है. वह इस वक्त हरियाणा की रोहतक जेल में बंद है. हनीप्रीत सीबीआई फैसले पर भड़की हिंसा के बाद से ही गायब है. उसके नेपाल में होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement