Advertisement

मनोरंजन

देखें, बर्थ डे पर मल्लिका सेहरावत की अनदेखी तस्‍वीरें...

aajtak.in
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/33

आज एक्‍ट्रेस मल्लिका सेहरावत का बर्थ डे है. वह 39 साल की हो गई हैं. मल्लिका एक ऐसी एक्ट्रेस रही है, जो अपने काम से ज्‍यादा विवादों को लेकर चर्चा में रही हैं. उनके जन्‍मदिन पर देखें मल्लिका की अनदेखी तस्‍वीरें...

बिकिनी पहने मल्लिका की इन तस्‍वीरों को उनके फैन्‍स खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसी खबरें आती रही हैं कि मल्लिका सेहरावत ने बिकनी पहनने से इनकार कर दिया था.

  • 2/33

बिकिनी पहन मल्लिका इस पग के साथ खूब लाड़ करती दिख रही हैं. मल्लिका का बिकनी फ्लॉन्‍ट करने का ये तरीका क्‍या खूब है!

  • 3/33

बॉलीवुड में अपनी अदाओं से सबको मदहोश करने वाली मल्लिका ने ये बिकिनी पहने हुई पिक्‍स ट्विटर पर अपने फैन्‍स के साथ शेयर की.

Advertisement
  • 4/33

मल्लिका ने पोल्‍का डॉट्स की बिकिनी पहनी हुई है, जो कि साफ इस गाउन से नजर आ रही है.

  • 5/33

हेलीकाॅप्टर में बैठी पोज देती खूबसूरत मल्लिका.

  • 6/33

एक आंतकवादी के साथ, टीव‍ी सीरिज हवाईफाइव ओ की शूटिंग के दौरान मल्लिका सेहरावत.

Advertisement
  • 7/33

अपने साथी कलाकार जैकी चेन के साथ कैमरे के लिए पोज करती हुईं मल्लिका शेरावत.

  • 8/33

स्‍पेन में मल्लिक कुछ इस अंदाज में नजर आईं. मल्लिका ने ब्राउन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. 

  • 9/33

मल्लिका शेरावत की इन सोख अदाओं का हर कोई है दीवाना.

Advertisement
  • 10/33

ब्लैक एंड व्हाइट शेड में ब्रुनो मार्स और मल्लिका शेरावत की यह तस्वीर किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच ले.

  • 11/33

हाल ही में मल्लिका शेरावत ने पॉप सिंगर ब्रुनो मार्स के साथ काम किया हैं. वे ब्रुनो के साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं.

  • 12/33

अपनी बोल्ड और उत्तेजक अदाओं के लिए मशहूर मल्लिका शेरावत सूर्खियों में बने रहना अच्छे से जानती हैं. जनाब इसे कहते हैं....स्टाइल. कपड़ों की खूबसूरती मल्लिका शेरावत के तन पर और बढ़ जाती हैं.

  • 13/33

पोलियो के विज्ञापन में मल्लिका शेरावत.

  • 14/33

काले रंग के इस पारदर्शी ड्रेस में मल्लिका की खूबसूरती देखते ही बनती है.

  • 15/33

हॉलीवुड अभिनेता शॉन पेन के साथ मल्लिका शेरावत.

  • 16/33

वीकेंड पर छुट्टियां मनाती हुईं मल्लिका शेरावत. ऐशो आराम के सारे चीजें मानों उनके कदमों में मौजूद हों.

  • 17/33

ऐसा लगता है फोटो खिंचवाने का कोई मौका नहीं छोड़ती मल्लिका शेरावत.

  • 18/33

कार हो तो ऐसी. और साथ में सवारी करे ऐसी हसीना. 

  • 19/33

'पोलिटिक्स ऑफ लव' के एक पोस्टर पर मल्लिका शेरावत.

  • 20/33

'पॉलिटिक्स ऑफ लव' की शूटिंग के दौरान मल्लिका शेरावत. मल्लिका के ट्वीट किया था कि कड़ाके की सर्दी में कार वाश के सीन की शूटिंग करते हुए.

  • 21/33

मल्लिका शेरावत का ये लुक कहर ढाता है. शायद यही वजह है कि उनके दीवानों की सूची लंबी है.

  • 22/33

अमेरिकन फिल्म मार्ट के समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं मल्लिका शेरावत.

  • 23/33

मल्लिका की ये अदाएं हैं कातिलाना.

  • 24/33

अपनी साथी के साथ यॉट पर मस्ती करती हुईं मल्लिका शेरावत. ये तस्वीरें प्रशांत महासागर की हैं.

  • 25/33

आपने वेलंटाइन डे का नाम सुना होगा. पर यह है मल्लिका डे...

  • 26/33

वीकेंड पर मशहूर हार्स्ट केसल पहुंचीं मल्लिका शेरावत.

  • 27/33

अपने अच्छे दोस्त जेफ और इवान के साथ मल्लिका शेरावत.

  • 28/33

मल्लिका खुद भी अपनी इन अदाओं की दीवानी हैं. ऐसा उन्होंने ट्विटर पर लिखा.

  • 29/33

विवादों का कारण बनी थी यह तस्वीर. एंटोनियो बेनड्रियास के साथ डांस करती हुईं मल्लिका.

  • 30/33

खूबसूरत दिखना है तो फिट रहना जरूरी है. फिटनेस ट्रेनिंग लेती हुईं मल्लिका.

  • 31/33

एक फोटोग्राफर द्वारा ली गई तस्वीर को मल्लिका शेरावत ने ट्विटर पर अपलोड किया.

  • 32/33

अपने दोस्त जेफ की बर्थडे पार्टी में हिस्सा लेने पहुंची मल्लिका शेरावत.

  • 33/33

अपने भाई विक्रम सिंघिस के साथ पोज करती हुईं मल्लिका शेरावत.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement