एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी वेब सीरीज हम तुम और देम को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. वेब सीरीज में फैंस को पहली दफा श्वेता तिवारी का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. श्वेता के को-स्टार अक्षय ओबेरॉय संग लिपलॉक सीन्स वायरल हैं.
अपने करियर में श्वेता तिवारी ने पहली बार किसिंग सीन्स किए हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि वेब सीरीज में उनके बोल्ड सीन्स को देखने के बाद उनका और उनकी बेटी पलक का कैसा रिएक्शन था.
श्वेता ने कहा- जब वेब सीरीज हम तुम और देम का प्रोमो लाइव हुआ तब मैं डरी हुई थी. मैंने क्रिएटिव को फोन किया और कहा- ये सब क्या है?
''मुझे हम तुम और देम का ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे अपनी मां, फैमिली और दोस्तों को कैसे दिखाऊं?''
श्वेता तिवारी ने कहा- इसके बाद मैंने अपनी बेटी पलक को ट्रेलर भेजा और ईमानदारी से उसे राय बताने को कहा. ट्रेलर देखने के बाद पलक ने कहा- वाह, मॉम ये बहुत अच्छा और अद्भुत है.
इसेक बाद मैंने क्रिएटिव टीम को दोबारा से फोन किया और उन पर चिल्लाने के लिए सॉरी कहा. मैंने क्रिएटिव को बताया कि ट्रेलर अच्छा है. इसके बाद मैंने ये ट्रेलर शेयर किया.
फैमिली और रोमांटिक ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज में श्वेता तिवारी के साथ लीड रोल में हैं एक्टर अक्षय ओबेरॉय. वेब सीरीज में श्वेता और अक्षय के बोल्ड सीन्स की भरमार है.
श्वेता की अक्षय ओबेरॉय संग जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. हम तुम और देम से श्वेता तिवारी डिजीटल डेब्यू कर रही हैं. ये वेब सीरीज ALT Balaji और Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है.
श्वेता तिवारी टीवी शो मेरे डैड की दुल्हन में वरुण वडोला संग काम कर रही हैं. श्वेता पिछले दिनों निजी जिंदगी में आए तूफान की वजह से चर्चा में थीं.