ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने बच्चों के लिए साथ आ गए हैं. सुजैन खान कुछ समय के लिए बच्चों की खातिर ऋतिक के घर रहने आई हैं. लॉकडाउन के इस समय में दोनों साथ में एक ही घर में रह रहे हैं.
ऋतिक रोशन घर पर रहते हुए नए स्किल्स सीख रहे हैं. वो पियानो बजाना
सीख रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पियानो बजाते हुए वीडियो भी शेयर
किया है.
वहीं सुजैन खान ने तो अपना ऑफिस ही घर पर खोल लिया है.
उन्होंने ऋतिक के घर पर टेम्परेरी ऑफिस बना लिया है. वो यहीं से अपना काम
भी कर रही हैं.
सुजैन ने काम करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं.
सुजैन ने लिखा, 'मेरा टेम्परेरी घर में ऑफिस बहुत दिलचस्प तरीके से बनाया
गया है. इसके सामने अरेबियन समुद्र और का खाली बीच का खूबसूरत दृश्य है,
जिसका आदी मुझे नहीं होना चाहिए.'
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सुजैन
खान ने साल 2000 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे रेहान और रिदान हैं.
साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था. दोनों बच्चों की
कस्टडी शेयर करते हैं.
अब दोनों बच्चों की खातिर एक साथ आ गए हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके कारण कोई कही
ट्रैवल नहीं कर पा रहा है.
इसलिए ऋतिक और सुजैन ने साथ आने का फैसला लिया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण बच्चों को दोनों में से किसी एक के पास रहना पड़ता.
फोटोज- इंस्टाग्राम