Advertisement

मनोरंजन

'मोहनजोदड़ो' के प्रमोशन के दौरान रितिक-पूजा ने लगाए ठुमके...

aajtak.in
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 1/12

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के प्रमोशन मंगलवार 12 जुलाई से शुरु हो चुके हैं. इस दौरान रितिक ने लीड करते हुए अपनी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को ऑडियंस और मीडिया से रूबरू करवाया. पूजा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. प्रमोशन के दौरान फिल्म की क्रू और कास्ट मौजूद थी - जिसमें डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान भी शामिल थे. रितिक ने स्टेज पर पूजा के लिए सॉन्ग 'तू है' पर डांस भी किया.

  • 2/12

मुंबई में हुए इस प्रमोशनल इवेंट के दौरान रितिक रोशन एक ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए. फिल्म में उन्होंने सरमन का रोल किया है.

  • 3/12

रितिक और पूजा ने स्टेज पर एक दुसरे का हाथ थामे हुए एंट्री की. बॉलीवुड में पूजा की भले ही यह पहली फिल्म है, लेकिन इससे पहले वो साउथ इंडियन फिल्में कर चुकी हैं. इसके अलावा साल 2012 में आई फिल्म 'मुगमूडी' में बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट के लिए उन्हें 'एसआईएमए' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया थे.

Advertisement
  • 4/12

पूजा हेगड़े ने स्टेज पर अपने 'मोहनजोदड़ो' कॉस्ट्यूम में एंट्री की. फिल्म में उन्होंने 'चानी' का रोल किया है, जो कि फीमेल लीड हैं.

  • 5/12

रितिक रोशन इसके बाद फिल्म 'काबिल' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी को-एक्टेस होंगी यामी गौतम. वो फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.

  • 6/12

रितिक रोशन, पूजा हेगड़े और आशुतोष गोवारिकर ने कैमरे के सामने भी कई पोज दिए. आशुतोष ने बताया कि चानी के रोल के लिए उन्होंने पूजा को इसलिए चुना क्यूंकि वो एक ऐसी एक्ट्रेस चाहते थे जिसकी इंडस्ट्री में पहले से कोई इमेज न हो.

Advertisement
  • 7/12

रितिक ने ब्लैक कलर का पठानी सूट पहना हुआ था.

  • 8/12

रितिक ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान सॉन्ग 'एक पल का जीना' पर अपना सिग्नेचर स्टेप भी करके ऑडियंस का एंटरटेनमेंट किया.

  • 9/12

पूजा से जब बॉलीवुड में उनके डेब्यू के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि 'मैं ज्यादा क्या कहूं? कई लडकियां हैं जिनको बॉलीवुड में बड़े बड़े डेब्यू मिले हैं. लेकिन क्या उनमें से किसी के लिए रितिक रोशन ने डांस किया है?'

Advertisement
  • 10/12

पूजा हेगड़े ने बातचीत के दौरान रितिक के जोक्स को भी काफी एन्जॉय किया. शुटिंग का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया, 'मैंने दो बड़े लेजेंड्स के साथ काम किया, उसका अनुभव बहुत उम्दा था.'

  • 11/12

रितिक ने पूजा के साथ मिलकर प्रेस से भी काफी बातें कीं. फिल्म 'जोधा अकबर' के बाद आशुतोष गोवारिकर के साथ रितिक की यह दूसरी फिल्म होगी.

  • 12/12

'मोहनजोदड़ो' की पूरी कास्ट यहां नजर आई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement