Advertisement

मनोरंजन

रितिक रोशन के इन एक्ट्रेस संग रहे सीक्रेट अफेयर

aajtak.in
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/5

रितिक रोशन अपनी फिल्मों से ज्यादा अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, रितिक रोशन के उनकी को-स्टार संग अफेयर के चर्चे उनके करियर के शुरुआत से ही होते आ रहे हैं. रितिक रोशन सिर्फ कंगना रनोट संग ही सीक्रेट अफेयर को लेकर चर्चा में नहीं रहे बल्कि इंडस्ट्री की और भी अदाकाराओं के साथ उनका नाम जुड़ा है. आइए जानते हैं किन-किन एक्ट्रेस के साथ रितिक के सीक्रेट अफेयर की चर्चा रही:

  • 2/5

साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रितिक रोशन के उस दौर में करीना कपूर संग अफेयर के खूब चर्चे थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद करीना कपूर ही थीं लेकिन बाद में इसके लिए अमीषा पटेल को साइन किया गया. उन दिनों यह भी चर्चा थी कि रितिक एक ही टाइम पर अपनी एक्स वाइफ सूजैन को भी डेट कर रहे थे और करीना को भी.

  • 3/5

फिल्म 'कृष 3' के सेट पर रितिक और कंगना के अफेयर की शुरुआत हुई थी और यह सीक्रेट अफेयर कुछ दिनों तक चला भी. इन दिनों इस जोड़ी का सीक्रेट अफेयर चर्चा में बना हुआ है. वजह है कंगना का एक इंटरव्यू में रिति‍क को ‘silly ex’ बुलाना. कंगना के इस कमेंट के बाद से ही दोनों स्टार्स में लीगल वॉर शुरू हो गई है.

Advertisement
  • 4/5

'साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म काइट्स के सेट पर भी रितिक और इस फिल्म की एक्ट्रेस बारबरा मोरी के साथ अफेयर के खूब चर्चे हुए. इस मैक्सिकन ब्यूटी के साथ रितिक का डेट करना रितिक की शादीशुदा जिंदगी में दरार जरूर डाल गया.

  • 5/5

फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान कटरीना और रितिक में गहरी दोस्ती हो गई थी. हालांकि दोनों ने एक दूसरे के गहरे साथ को दोस्ती का ही करार दिया. लेकिन यह‍ भी चर्चा रही कि सूजैन से अलग होने के बाद उदास रितिक के चेहरे पर हंसी देखने के लिए कटरीना पूरी कोशि‍श करती नजर आती थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement