Advertisement

मनोरंजन

फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ

aajtak.in
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • 1/7

रितिक रोशन की एक्स वाइफ राकेश रोशन के साथ बांद्रा में नजर आईं.

  • 2/7

सुजैन ने व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी और ब्लैक कलर का स्लिंग बैग लिया हुआ था.

  • 3/7

तलाक के बाद भी रितिक रोशन और सुजैन खान कई बार एक साथ दिखाई देते हैं. इस बार वो रितिक के पिता राकेश रोशन के साथ भी नजर आईं.

Advertisement
  • 4/7

सुजैन का यूं परिवार से मिलना रिश्तों में कुछ मिठास ला सकता है.

  • 5/7

जब बात होती है बच्चों की दोनों इस बात का खूब ख्याल रखते हैं कि बच्चों को वो माता-पिता दोनों का प्यार दें. आए दिन रितिक बच्चों रिदान और रेहान को हॉलिडे पर ले जाते हैं, रितिक-सुजैन मिलकर बच्चों के जन्मदिन को भी मनाते हैं.

  • 6/7

रितिक के साथ वहां उनके दोनों बेटे भी मौजूद थे.

Advertisement
  • 7/7

रितिक ने अपने पापा राकेश रोशन के साथ पोज दिए.

PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement