सलमान खान और माधुरी दीक्षित की हम आपके हैं कौन को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए हैं. कहानी, अभिनय और संगीत... हर लिहाज से इस फिल्म को दर्शकोंं ने पसंद किया था.
यूं तो हम आपके हैं कौन के दीदी तेरा देवर दीवाना वाले गाने को खासतौर पर खूब पसंद किया गया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म का ये गाना दरअसल नुसरत फतेह अली खां के गाने सारे ददबियां की धुन से प्रेरित था.
दीदी तेरा दीवाना गाने को बॉलीवुड के सबसे लंबे गानों में भी गिना जाता है.
वहीं बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित को इस फिल्म के लिए
2,75, 53,5729 फीस दी गई थी. इससे माधुरी उस दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. फेमस पेंटर एम एफ हुसैन ने माधुरी दीक्षित के लिए इस फिल्म को 85 बार देखा था.
इस फिल्म को ऊटी की खूबसूरत लोकेशंस में शूट किया गया था. इस फिल्म में टफी को भी खूब पसंद किया गया था.
हम आपके हैं कौन पर बेस्ड एक इंग्लिश प्ले भी तैयार किया गया था. इसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
फिल्म ने उस समय एक बिलयिन की कमाई की थी जो 90 के दशक को देखते हुए बहुत ज्यादा है.
वहीं हम आपके हैं कौन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लिए कहा जाता है कि इनके चलते थिएटर्स में फिल्म देखने वालों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ गई थी्
इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग तत्कालीन राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा के लिए भी रखी गई थी.
हम आपके हैं कौन दरअसल राजश्री बैनर की ही दूसरी फिल्म नदिया के पार का रीमेक है. और जब सूरज बड़जात्या ने हम आपके हैं कौन पर काम करना शुरू किया था, उस समय उनकी उम्र 24 साल थी.