आईफा अवॉर्ड्स 2017 में बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्टर का खिताब जीतने वाली खूबसूरत दिशा पाटनी ने अपने स्टाइल से आईफा में रौनक बिखेर दी. आईफा में दिशा का स्टाइलिश अंदाज की खूब तारीफ भी हुई.
आईफा अवॉर्ड्स के लिए अपनाए गए ग्लैमरस लुक को दिशा ने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
दिशा के इस ट्यूब स्टाइल गाउन को सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने डिजाइन किया है.
IIFA stomp के दौरान दिशा इस फैदर ड्रेस में ग्लौमरस दिखीं. उनकी इस ड्रेस को 'फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया' की ओर से डिजाइन किया गया है.
डिजाइनर तान्या घावरी की ड्रैस में दिशा का ये स्टाइल आपको कैसा लगा?