आईफा अवॉर्ड्स के दौरान जहां कई बॉलीवुड का फैशन ट्रैंड फीका नजर आया वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल के जरिए यंग एक्ट्रेस को भी मात देती नजर आईं.
शिल्पा शेट्टी ग्रे ब्लैक गाऊन में IIFA STOMP के रैंप पर इठलाती नजर आईं.
विंटेज गर्ल की लुक में शिल्पा शेट्टी शो स्टोपर के अंदाज में बेहद खूबसूरत दिखीं.
रैंप वॉक के दौरना शिल्पा की पीकॉक ड्रैस ने न्यूयॉर्क फैन्स का ध्यान आकर्षित किया.
शिल्पा शेट्टी डिजाइनर फाल्गुनी शेन की पीकॉक ड्रैस में कमाल नजर आईं. शिल्पा ने अपने इस विंटेज लुक की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.
शिल्पा के इस दीवा लुक को देखकर यही कहा जा सकता है कि उनके आगे यंग एक्ट्रेस आलिया, दिशा या कृति सैनन का स्टाइल भी फेल नजर आया.