ग्लैमर, फैशन स्टेटमेंट के लिए बी टाउन ब्यूटीज हमेशा से आइकोन रही हैं. मूवीज से लेकर पार्टी, इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स का स्टाइल खबरों में जगह बना ही लेता है. और जब iifa जैसा खास इवेंट हो तो सितारों के लुक्स पर और भी पैनी नजर रखी जाती है. न्यूयॉर्क में आयोजित आइफा अवॉर्ड्स 2017 के इवेंट्स पर भी बॉलीवुड एक्टर्स शानदार अंदाज में नजर आए. लेकिन कुछ एक्टर्स के स्टाइल ग्रीन कारपेट पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
कटरीना कैफ से लेकर सरबजीत फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहना बंटोर चुकीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढ़ा के आइफा 2017 के स्टाइल ने निराश किया.आईफा अवॉर्ड के लिए ऋचा का स्टाइल लुक वाकई अटपटा था.
दीशा पाटनी को बॉलीवुड की नई ग्लैम गर्ल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन iifa के ग्रीन कारपेट ये स्टाइल फीका नजर आया.
अगर यूलिया बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती हैं तो उन्हें जल्द ही इसके ग्लैमरस अंदाज को अपनाना होगा क्योंकि आईफा में उनका ये लुक तो बेकार नजर आया.
दिव्या घोसला कुमार की इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं तस्वीरों को देखें तो वह किसी स्टाइल आइकोन से कम नजर नहीं आती लेकिन आईफा के लिए उनका ये लुक थोड़ा फीका नजर आया. उनकी हेयर असेसरी कमाल की थी लेकिन अंजू मोदी द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रैस ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया.
हिमेश रेशमिया की फिल्म 'द एक्सपोज' में नजर आईं एक्ट्रेस जोया अफरोज ने तो खुद ये कबूल कर लिया कि आईफा के लिए उनके पास पहनने के लिए कुछ नहीं था. इसलिए वह I HAVE GOT NOTHING TO WEAR टैगलीन प्रिंट वाली ड्रैस पहने नजर आईं.
जहां सलमान खान का डैशिंग लुक आईफा में छाया हुआ है वहीं उनके भाई अरबाज खान आईफा नाइट पर केजुअल अंदाज नजर आ रहे हैं.
करण जौहर की इस ड्रैस को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह वेलेनटाइन्स डे पार्टी अटैंड करने आए हों.
Yogen shah