आईफा अवॉर्ड इस साल 18 साल का होने जा रहा है. न्यूयॉर्क में आयोजित 18वें आईफा अवॉर्ड्स में हर साल की इस साल भी सिनेप्रेमी अपने फेवरेट स्टार्स के स्टाइल, परफॉर्मेंस के दीवाने हो जाएंगे. IIFA STOMP के जरिए स्टार्स ने फैन्स को अपने अपने अंदाज में रिझाना भी शुरू कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के दिग्गज सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. iifa के बीते सालों की बात करें तो इस इवेंट के सिर्फ ग्लैमर और स्टारडम ने ही फैन्स का ध्यान खींचा बल्कि कई और बातों को लेकर भी iifa सुर्खियों में रहा. इन 17 सालों में iifa इवेंट में किन किन विवादों ने सुर्खियां बंटोरी आइए जानते हैं:
2002 में हुए आईफा इवेंट के दौरान जब अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं साधना को जब लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया तो अचानक कुछ ऐसा हुआ कि iifa अवॉर्ड्स सुर्खियों में आ गया. दरअसल स्टेज पर साधना को ट्रॉफी देने यश राज और करण जौहर पहुंचे. जैसे ही दोनों दिग्गजों ने साधना को अवॉर्ड सौंपा और वह वहां से जानें लगीं तभी अचानक एक्टर फिरोज खान स्टेज पर पहुंचे और साधना की काबलियत के बारे में माइक पर जाकर बोलने लगे. खबरें आईं कि फिरोज खान ने शराब के नशे में ऐसा किया.
साल 2011 में आयोजित आईफा अवॉर्ड में जब शाहरुख स्टेज होस्ट कर रहे थे तभी अचानक उनका एक फैन भीड़ से निकलकर स्टेज पर जाकर शाहरुख के पांव में गिर गया. वो शख्स शाहरुख के पांव छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं था. वह बार बार शाहरुख से गुजारिश कर रहा था कि वह उसे एक्टर बना दें. शाहरुख के साथ आईफा में हुए वाकये ने खूब सुर्खियां बंटोरी.
शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन में छत्तीस का आकंड़ा रहा है ये सभी जानते हैं. साल 2008 में आईफा अवॉर्ड्स के दौरान जब फिल्म के नोमिनेशन्स प्ले किए गए तो उस मौके पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म गुरु को ही सबसे ज्यादा नोमिनेशन मिले. इस पर कमेंट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, 'सब किसी का बेटा है, या किसी की बहू, या किसी की बीवी.'
आईफा अवॉर्ड के दौरान बॉलीवुड की हिट जोड़ी राम लखन में सब कुछ ठीक ठाक नजर नहीं आया. दरअसल अनिल कपू और जैकी श्रॉफ को सुभाष घई को अवॉर्ड सोपनें के लिए बुलाया गया. जैसे ही जैकी श्रॉफ ने कहा कि सुभाष घई को उनके इस अवॉर्ड के बारे में बोलने दें तो अनिल कपूर ने उनकी बात ना मानकर कहा नहीं मैं इस डारयरेक्टर के बारे में बालूंगा. दोनों स्टार्स के बीच की गहमागहमी साफ नजर आई.
साल 2014 का आईफा अवॉर्ड वाला साल भी खास रहा, खासकर शाहिद और करीना के फैन्स के लिए. दरअसल इस साल आईफा को शाहिद कपूर और फरहान अख्तर होस्ट कर रहे थे. तभी शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड करीना पति सैफ संग अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंची और करीना ने फरहान के साथ शाहिद को भी बड़े प्यार से Hi कहा. इस खास मोमेंट पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं.
साल 2010 में आईफा अवॉर्ड्स का वेन्यू श्रीलंका रखा गया था. लेकिन तभीतमिल ग्रुप्स ने इसका जमकर विरोध किया. इसकी वजह थी श्रीलंका की आर्मी द्वारा तमिल टाइगर्स के खात्मे को लेकर कई तमिल लोगों की हत्या करना. इस वॉर में कई तमिलों की जानें गईं. तमिल कम्यूनिटी ने आईफा अवॉर्ड्स का वेन्यू बदलने की मांग की जिसके चलते दक्षिण भारतीय फिल्म 'चैंबर ऑफ कॉमर्स' ने बाद में घोषणा की अगर वह बॉलीवुड एक्टर्स को बायकॉट कर देंगे. अवॉर्ड के वेन्यू को लेकर छिड़े इस विवाद को देखते हुए आईफा के एंबेसडर अमिताभ बच्चन और उनके परिवार और शाहरुख खान ने आइफा इवेंट से दूरी बना ली.