Advertisement

मनोरंजन

#Safaigiri16: सुखविंदर ने अपने गानों से समां बांध किया 'चक दे इंडिया'

aajtak.in
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/15

स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप का सफाईगीरी अवॉर्ड्स शुरू हो गया है. ग्रुप की ओर से लगातार दूसरे साल इसका आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने कहा है कि इस साल का सफाईगीरी मिशन स्पेशल है. इस साल हम सिर्फ देश को गंदगी से साफ नहीं कर रहे, बल्कि भारत से आतंकवाद को भी साफ करने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 2/15

इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी कार्यक्रम में देशभक्ति गीत की धुन भी सुनाई दी. देश के नौजवान जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं उनके लिए गाना गाया.

  • 3/15

पंजाब के 17 साल के दलित गिन्नी माही ने इस मौके पर अपनी पेशकश से सबकी तारीफ हासिल की.

Advertisement
  • 4/15

केशव ने कार्यक्रम में ऐ मेरे प्यारे वतन....ऐ मेरे बिछड़े चमन...तुझपे दिल कुर्बान देशभक्ति गीत गाया. रघुपति राघव राजा राम गीत गाया.

  • 5/15

गायक कैलाश खेर ने इस दौरान कई गाने सुनाएं और सफाई को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने खुद के आर्टिस्ट बनने की कहानी भी शेयर की. कैलाश खेर ने कहा कि सफाई पूरी दुनिया की समस्या है और यह विकसित देशों में भी है.

  • 6/15

शाल्मली ने अपनी फिल्मों के हिट गाने 'बलम पिचकारी', 'लत लग गई' गाए, वहां मौजूद लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाए.

Advertisement
  • 7/15

शाल्मली ने 22 साल की उम्र में 'इश्कजादे' के 'परेशां' गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें अपने पहले ही गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

  • 8/15

इंडिया टुडे के कार्यक्रम सफाईगिरी में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तकरार पर मीका ने कहा कि हमें किसी से बैर नहीं है, हम बस अमन और शांति की कामना करते हैं.

  • 9/15

मीका ने सरहद पर देश की सुरक्षा करने वाले वीर फौजियों के लिए देशभक्ति गाना 'ये देश है वीर जवानों का....' समर्पित किया.

Advertisement
  • 10/15

अदनान कहते हैं पड़ोसी के घर में कचरा था और वो साफ नहीं कर रहे थे इसलिए हमने साफ कर दिया. हमें शिकवा पाकिस्तान के लोगों से नहीं बल्कि आतंकवाद से है.

  • 11/15

हंसराज हंस ने मंच पर ने हरमोनियम के साथ कई गाने गाए. इसके साथ सफाई पर हंसराज हंस ने एक गाना बनाया और मंच पर सबको गाकर सुनाया.

  • 12/15

हिमेश ने सरहद पर देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहने वाले फौजियों के लिए 'मैं जहां रहूं...' गाना डेडिकेट किया. साथ ही इस सेशन में हिमेश ने बताया कि वह हर रोज एक गाना कंपोज करते हैं और कोशिश कर रहे हैं कि अब एक दिन में 2 गाने कंपोज करना शुरू कर दें.

  • 13/15

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शिल्पा ने कहा कि हमें सड़को पर किसी को गंदगी फैलाता देखने पर उसे तुरंत मना करना चाहिए.

  • 14/15

सफाई के बारे में बात करते हुए रेखा ने कहा, 'हम दूसरे देशों की बात करते हैं कि वह देश कितना साफ है लेकिन आप खुद को क्यों नहीं देखते. सिग्नल पर गाड़ियां खड़ी रहती है और बड़ी-बड़ी गाड़ियों के शीशे खोलकर लोग कागज फेंक देते हैं. सुबह जॉगिंग करने जहां जाते हैं वहां पार्क में सब जूस पी कर उसका पैकेट या कागज वहीं फेंक देते हैं. जब तक खुद को नहीं सुधारेंगे तब तक देश कैसे साफ होगा.'

  • 15/15

अब सुखविंदर किसी कार्यक्रम में आए और अपना फेसम गाना 'छईयां छईयां' ना गाएं, ऐसा कैसे हो सकता है. सुखविंदर ने कार्यक्रम में 'छईयां छईयां' और 'चक दे इंडिया ' गाने से समा बांध दिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement